फर्जी आरोप लगाकर फसाया गए पत्रकार को हाईकोर्ट ने दी राहत

 

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
जनपद सीतापुर की बिसवां पुलिस ने ब्लैक मेलिंग कर वसूली करने वाली औरत व उसके परिजनों को हथियार बनाकर सच्ची पत्रकारिता करने वाले बीवीटी न्यूज़ के पत्रकार को छेड़खानी का आरोप लगाकर जेल भेजने का कुत्सित प्रयास किया था परंतु हाईकोर्ट खंडपीठ लखनऊ के द्वारा तथ्यो एवं परिस्थितियों का परीक्षण करते हुए उक्त मामले में आरोपी बनाए गए पत्रकार को गिरफ्तारी से स्थगन देकर राहत प्रदान कर दी है तथा साथ ही पुलिस अधीक्षक सीतापुर को उक्त मामले की विवेचना अन्यत्र थाने की पुलिस से कराने का आदेश भी पारित किया है।

आपको बता दें कि थाना बिसवां में उक्त महिला के द्वारा ब्लैक मेलिंग कर लोगों से धन वसूलने का जरिया बनाया गया है उक्त औरत अपनी बालिग पुत्री को भी पुलिस की सहायता से नाबालिग बनाकर लोगों को जेल भिजवाने में माहिर है जब इस खेल का पर्दाफाश बीबीटी न्यूज़ के पत्रकार ने कर दिया तो पुलिस के हल्का दरोगा ने उसी महिला को हथियार बनाकर उसकी पुत्री का मुकदमा फर्जी कथानक तैयार करवाकर छेड़खानी का दर्ज कर लिया और दबाव देकर उक्त मामले को बलात्कार में भी परिवर्तित करने का प्रयास किया।

सच्ची पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों का चरित्र हरण करने के साथ दबाव बनाने का एक नया तरीका पुलिस ने खोज निकाला है परंतु हाईकोर्ट की सतर्क निगाहों ने पुलिस की करनी को भाप लिया और त्वरित रूप से आदेश पारित किया गया है।