समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धाश्रम में दैनिक उपयोग की वस्तुओ का वितरण

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान द्वारा संचालित तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रायोजित वृद्धाश्रम, अल्लीपुर , हरदोई में आज भी जपनीत सिंह तथा आकांक्षा पांडे द्वारा आश्रम में रहने वाले सभी संवासियों को दैनिक उपयोग की वस्तुएं मंजन, तेल ,साबुन इत्यादि का वितरण किया गया । इस अवसर पर जपनीत सिंह ने कहा कि बुजुर्गों की सेवा से हम सब लोगों का लोक और परलोक दोनों ही सार्थक हो जाते हैं। हम लोगों को प्रतिदिन अपने समय में से कुछ समय घर के बुजुर्गों के लिए अवश्य निकालना चाहिए।

क्योंकि उन्होंने वह समय दिया जिस समय वह अपने गोल्डन पीरियड में थे और कुछ कर सकते थे फिर भी उन्होंने आपके लिए समय निकाला और आप को इस काबिल बनाया। आकांक्षा पांडे ने वृद्धों को संबोधित करते हुए कहा कि इस आश्रम में आकर हमने सुखद अनुभव किया यहां का घर जैसा वातावरण और सबका आपसी सामंजस्य देख कर मन हर्षित हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक पारुल गुप्ता ने किया । इस अवसर पर आश्रम के समस्त कार्यकर्ता मोनी , मेघा , पूजा , सीता ,नैतिक इत्यादि के साथ में 115 की संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।