नगर पालिका प्रशासन ने कब्जे से मुक्त कराई भूमि

संवाददाता आशीष गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
आजकल संडीला नपाप द्वारा अपनी भूमि को दबंग भूमिमाफ़ियाओं द्वारा कब्जा मुक्त करने की योजनाओं को गति दी गयी है।जिसके साथ ही पालिका के कब्जा मुक्त भूमि को सुरक्षित करने के उसकी चाहरदीवारी के लिए भूमि संरक्षण के उद्देश्य से उसमें निर्धारित ऊंचाई तक पिलर खड़े कर रहे ठेकेदार को जिम्मेदारी सौंपी गई। यही नहीं पालिका के ईओ की मौजूदगी में स्थानीय तहसील प्रशासन द्वारा भूमि को कब्जा मुक्त कराया भी जा रहा है। जिसके चलते भूमिमाफ़ियाओं की हसरतें व उनकी हरकतों पर पुलिस प्रशासन लगातार शख्ती बरत रहा है। जिसके चलते यह दबंग योगी राज के कठोर शासन को चुनोती नहीं दे पा रहे। जिसके चलते बौखलाहट में इन दबंगों ने पालिका के सर्वश्रेष्ठ ठेकेदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। वह ठेकेदार के विरुद्ध विभिन्न मनगढ़ंत आरोपों की शिकायत करवाते हुए पालिका के विकास कार्यों में बाधक बनने का कार्य कर रहे हैं।

पूरे प्रकरण पर नपाप ईओ ने जानकारी देते हुए बताया कि पालिका अपनी भूमि को कब्जा मुक्त कराने का क्रम लगातार जारी रखेगी। जिन्होंने बताया कि मोहम्मद वसीम पुत्र हाजी जमील अंसारी निवासी मंगलबाजार संडीला नगर को तीन बार नोटिस भेजते हुए सरकारी संपत्ति का नुकसान भरपाई हेतु नगर पालिका प्रशासन संडीला के खाते में ₹800000 जमा करने के आदेश जारी किए जा चुके हैं।