बिजली विभाग की लापरवाही के आगे बिजली समस्याओं का नही हो रहा समाधान

संवाददाता आशीष गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी लोग दफ्तरों में बैठकर फर्जी रीडिंग डालकर कर थमा रहे फर्जी बिल
हरदोई / बिलग्राम ब्लाक के गोविन्द पुत्र ने शासन प्रशासन को दिए हुए बताया कि बिलग्राम पाबर हाउस से घरेलू कनेक्शन कराया था हम अपना बिल जमा करते रहे है लेकिन 24 /11/2021 को मीटर रीडर्स ने मीटर से बिल रीडिंग लेकर बिल निकाला तो बताया कि तुम्हारे मीटर में रीडिंग 3106 आयी है जब गोविंद ने अपने पूरे बिल व कनेक्शन के कागज दिखाए तो बताया कि तुम्हारा मीटर खराब है मीटर बदले के लिए गोविंद ने 24/11/2021 को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मीटर बदलकर गोविंद का बिल सही करना उचित नही समझा और बिजली बिजली विभाग के अधिकारी लोग गोविंद से खराब मीटर की रीडिंग के मुताबिक बिल भुगतान कराने का प्रयोस कर रहे है। अब देखना है कि खबर प्रकाशित होने के बाद गोविन्द को शासन प्रशासन व बिजली विभाग से कितना न्याय मिलेगा या फिर गोबिन्द को फर्जी बिल भुगतान करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।