हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के सख़्त रुख के बाद दागी वकीलों की गिरफ्तारी शुरू
Dec 10, 2021

संवाददाता राजनीश कुमार पाण्डेय
रीडर टाइम्स न्यूज
आज लखनऊ में दो वकील जेल भेजे गये- अभिषेक सिंह और एतमाद हसन जेल गये कोर्ट ने वकीलों के खिलाफ विचाराधीन मुकदमों पर सुनवाई करते हुये कहा था कि कुछ कलंकित वकीलों के कारण पेशे को बदनाम नहीं होने दिया जा सकता,कुछ वकीलों का संगठित समूह धन उगाही,मनी लॉन्ड्रिंग, ब्लैकमेलिंग आदि में लिप्त है,वकालत के पेशे को बदनाम करने की इजाज़त नहीं दी जा सकती कोर्ट के सख्त रुख के बाद लखनऊ पुलिस हरकत में आ गयी है। HC ने DJ लखनऊ से भी दागी वकीलों की लिस्ट तलब की अगली तारीख़-13 दिसम्बर हैं।