Home राज्य उत्तरप्रदेश “मुक्ति फाउंडेशन” के द्वारा बच्चों को “भोजन की थाल व स्टेशनरी सामान” का किया गया वितरण ,
“मुक्ति फाउंडेशन” के द्वारा बच्चों को “भोजन की थाल व स्टेशनरी सामान” का किया गया वितरण ,
Dec 12, 2021

पत्रकार सौरभ सैनी
रीडर टाइम्स न्यूज़
संस्था निरंतर अपने कार्य क्षेत्र के विकास के लिए प्रयत्नशील है इसी क्रम में संस्था के मुक्तिवीर प्राथमिक विद्यालय ककवन, जनपद कानपुर नगर संस्था की कानपुर इकाई के साथ पहुंचे। प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य आरती कटियार ने संस्था के पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। संस्था द्वारा प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों की आवश्यकताओं के मद्देनजर भोजन की थाली एवं स्टेशनरी का वितरण किया गया।

संस्था अपने प्रॉजेक्ट मिशन ध्रुव के माध्यम से वंचित वर्ग के बच्चों तथा समाज के जरूरतमंद बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास कर रही है। संस्था द्वारा यह वितरण मोमो अड्डा के संस्थापक हरिवंश वर्मा के सहयोग से किया गया। संस्था हरिवंश वर्मा जी का हार्दिक अभिनंदन करती है।