मानक के अनुसार नहीं हो रहा नाली निर्माण , सिंगल ईंट से हो रही खाना पूर्ति

संवाददाता आशीष गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
ग्राम विकास कार्यो में ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी सरकार को लगा रहे चूना , नाबालिकों से कराया जा रहा कार्य।
ग्राम पंचायत सिराईचमऊ में हो रहे नाली निर्माण कार्य मे पुरानी व पीला ईट , मौरंग की जगह पर डेस्क का किया जा रहा प्रयोग।
बिलग्राम / हरदोई जहां एक ओर सरकार दावा कर रही कि भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म कर देंगे पर भ्रष्टाचार खत्म होने का नाम नही ले रहा है आए दिन समाचार पत्रों में नए भ्रष्टाचार की खबरे प्रकाशित होती रहती है लेकिन प्रशासनिक अधिकारी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे है। मेन सड़क के किनारे सिंगल ईंट से किया जा रहा नाली निर्माण, मौरंग की जगह डेस्ट व 6से 6एक का लगाया जा रहा मसाला। पीला ईंट का किया जा रहा प्रयोग। प्रधानी व कार्य चल रहा दलालों के सहारे मॉम पर नहीं जाते प्रधान।16वर्षीय नाबालिकों से कराया जा रहा कार्य। आपको बता दें कि जिला हरदोई की ब्लाक बिलग्राम के ग्राम पंचायत सिराईचमऊ में नाली निर्माण कार्य चल रहा है।

जंहा पर पत्रकारों ने देखा मौके पर घटिया ईंट व नाम मात्र के सीमेंट मिलाकर घटिया मसाले से नाली निर्माण होता पाया गया। नाली निर्माण कार्य मे पुरानी ईंटो का प्रयोग किया गया जब पत्रकारों ने बिलग्राम ब्लाक के विकास खण्ड अधिकारियों के सम्पर्क सूत्र से जानकारी करनी चाही तो बिलग्राम ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारियों ने फोन उठा उचित नही समझा। प्रधान से बात की तो बताया कि हम अपने कार्यकर्ता टीटू से कराता हूँ कार्य , गांव के अंदर एक भी रास्ता ठीक नही है, लोग अभी भी छपरा व शौच के लिए बाहर जाने को मजबूर हैं। अब देखना है कि खबर प्रकाशित होने के बाद शासन प्रशासन भ्रष्टाचार फैलाने वाले अधिकारियों व ग्राम प्रधान पर किस प्रकार कार्यवाही करेंगे।