डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
हर कपल्स के अच्छे और मज़बूत रिश्ते के पीछे सेक्स लाइफ एक अहम भूमिका निभाती है. सेक्स को लेकर सभी की अलग-अलग धारणाएं और अपेक्षाएं होती है. कई लोग फिल्मों और सीरीज़ में दर्शाए गए सेक्स सीन से काफी प्रेरित हो जाते हैं और इसे सिर्फ शारीरिक संबंध तक ही समझते है।
“बता दें , कि इंटीमेसी एक ऐसी स्थिती है जो बॉडी से ज़्यादा मानसिक रूप से जुड़ी होती है। सेक्स अपने साथ अपने साथी को करीब से जानने और रिश्ते को मज़बूत करने का एक तरीका है।”
सिर्फ पार्टनर के साथ रहें – एक्सपर्टस का कहना है कि, आज के दौर लोग सोशल मीडिया के इस कदर आदि हो चुके है कि, इंटीमेसी के समय भी अपना फोन चैक करते रहते है. ऐसे में वो शारीरिक तौर पर तो अपने पार्टनर के साथ होते है लेकिन मानसिक रूप से उनका ध्यान कही और ही होता है. फिज़ीकल संबंध बनाते समय अपने साथी के साथ पूरी तरह से इन्वॉल्व होना ज़रूरी है।