डीसीएम श्रीराम शुगर मिल लोनी खुशहाली शिक्षा कार्यक्रम

संवाददाता श्याम जी गुप्ता 
रीडर टाइम्स न्यूज़
प्रथम संस्था के अंतर्गत आज प्राथमिक विद्यालय नगला भगवान व अंतौरा में कक्षा 1 , 2 के बच्चों के साथ स्कूल रेडिनेस मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाध्यापक नीलेश कुमार वर्मा और विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। रेडिनेस मेले में 1 व 2 में पढ़ने वाले बच्चों के माताओं व अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वही गांव के स्वयंसेवियों ने अपने – अपने स्टाल पर बच्चों का अवलोकन किया।

कार्यक्रम का उद्देश्य-
1- हम माता -पिता को सक्रिय रूप से कैसे जोड़ सकते हैं ?
2 – हम उन्हें कैसे विश्वास दिला सकते है कि सीखना पढ़ना गणित से अलग नही हैं ?
3 – हम इस कार्यक्रम को सफल करने के लिए बड़े समुदाय को कैसे सक्रिय सहयोग कर सकते हैं?

स्टाल के नाम –
1- नामांकन , 2- शारिरिक विकास , 3- बौद्धिक विकास , 4- भाषा विकास , 5- गणित पूर्व तैयारी, 6- सामाजिक भावनाकत्मक विकास , 7- बच्चों का कोना ,
रेडीनेस मेले में सहयोगी – प्रधानाध्यापक नीलेश कुमार वर्मा, चन्द्रहाष , कुन्दन सिंह ,कल्पना मिश्रा,राधारानी व स्वयंसेवी – क्रांति , प्रतिभा , प्रीती , दीपशिखा प्रथम संस्था से त्रिपुरारी गौतम , राम औतार , अमित कुमार डी. सी.धर्मात्मा यादव जी के द्वारा सहयोग किया गया।