संडीला : प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने …फल व दूध वितरण पर उठाए सवाल ,

संवाददाता आशीष गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
सरकार द्वारा लगातार शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रयासरत है लेकिन जिम्मेदार इन्हीं सुविधाओं को प्रदान करने में जमकर कोताही बरतने पर तुले हुए हैं। कुछ ऐसा ही मामला विकासखंड संडीला के जलालपुर स्थिति प्राथमिक विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों ने वाकये को बाकायदा कैमरे के सामने बयां करते हुए बताया है कि उन्हें एमडीएम योजना के तहत बुधवार को दूध व सोमवार को फल वितरण नहीं किया जाता है।

इस प्रकरण पर स्कूल की प्रधानाचार्या नीता वर्मा ने बताया है कि जो बच्चे स्कूल नहीं आते है। उन्हें नहीं मिला होगा जबकि मिडडे मील वितरण व्यवस्था का कार्य ग्राम प्रधान के पास है।उसके बाद ग्राम प्रधान पति ने बताया कि जो भी अव्यवस्था हुई हैं उन्हें वह जल्द ठीक करवाने का कार्य करेंगे भविष्य में यह स्कूल सर्वश्रेष्ठ स्कूल के तौर पर जाना जाएगा।