“बोर्ड परीक्षा” केन्द्रो की जारी हुई ऑनलाइन सूची ,

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
देश भर में कोरोना की स्थितियों को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत से अच्छे कार्य किये हैं। जोकि 2022 में यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद् (यूपी बोर्ड ) ने हाईस्कूल ओर इंटरमीडियट परीक्षा के लिए केन्द्रो की पहली ऑनलाइन सूची जारी कर दी हैं। इसमें जिले में 108 केंद्र बनाये गए हैं। साथ ही केंद्र सूची पर 13 जनवरी तक आपत्तियां भी मांगी गई हैं। सूत्रों के मुताबिक जिला विघालय निरीक्षक ने बताया कि यूपी बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन भरी गई आधारभूत सुविधाओं व सूचनाओं के आधार पर जिले में कुल 108  विघालयो को ऑनलाइन परीक्षा केंद्र निर्धारित किया हैं।

इनमें छह राजकीय , 77 सहायता प्राप्त और 97 वित्तविहीन है। ऑनलाइन निर्धारित परीक्षा केंद्रों की सूची कार्यालय नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। साथ ही विद्यालयों के प्रधानाचार्य के वाट्सएप ग्रुप पर भी डाल दी गई है। बोर्ड द्वारा निर्धारित आनलाइन परीक्षा केंद्रों का सभी प्रधानाचार्य अच्छे से परीक्षण कर लें। यदि किसी संस्थाधिकारी , प्रबंधक , प्रधानाचार्य को निर्धारित केंद्र सूची पर कोई आपत्ति है , तो वह अपना प्रत्यावेदन 13 जनवरी तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में ऑफलाइन या बोर्ड एग्जाम 2022 डाट आगरा एट जीमेल पर ऑनलाइन भी भेज सकता है। 13 जनवरी के बाद किसी भी प्रत्यावेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।