शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

संवाददाता श्याम जी गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई / शाहाबाद- विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रशासनिक मशीनरी के साथ पुलिस भी चुनाव को शांतिपूर्वक कराए जाने के लिए सक्रिय हो गई है। प्रशासन ने जहां राजनेताओं के होर्डिंग्स हटवाए तो वहीं एसपी राजेश द्धिवेदी , एएसपी दुर्गेश कुमार और सीओ विशाल यादव तथा कोतवाल सुरेश मिश्रा ने कस्बा शाहाबाद में काफी पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया। एसपी ने लोगों से कानून व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करने और आमजन को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। पुलिस ने वाहनों को भी चेक किया और कोरोना वायरस को लेकर भी लोगों को जागरूक किया। चुनाव आचार संहिता लागू होने के उपरांत हरदोई पुलिस भी बेहद सख्त नजर आ रही है।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्धिवेदी व एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार, सीओ शाहाबाद विशाल यादव, कोतवाल शाहाबाद सुरेश मिश्रा ने पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र के अल्लापुर तिराहा , सराय दरवाजा , घासमंडी तिराहा सराफा बाजार और घंटाघर मौलागंज आदि इलाकों में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च में क्षेत्राधिकारी शाहाबाद विशाल यादव , प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा सहित पैरामिलिट्री फोर्स के जवान और पुलिस के जवान मौजूद रहे। एसपी ने लोगों से कानून व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करने और आमजन को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। पुलिस ने वाहनों को भी चेक किया और कोरोना वायरस को लेकर भी लोगों को जागरूक किया।