बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी : बेटे के टिकट के लिए बना रही हैं दबाव ,

संवाददाता सूरज तिवारी
रीडर टाइम्स न्यूज़
कैंट सीट पर भी होगा किसी कार्यकर्ता का कब्जा
भाजपा के अंदर ही कैंट सीट को लेकर भी पेंच फंसा हुआ है। बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी कैंट सीट पर अपने बेटे के टिकट के लिए दबाव बना रही हैं। हालांकि पार्टी इस सीट से मुकेश वर्मा को मौका दे सकती है। पार्टी ने इन्हें पहले भी कैंट सीट का वादा किया था। वैसे , इस सीट पर अभिजात मिश्रा भी दावेदारी कर रहे हैं। भाजपा के लिहाज से इसे भी सेफ सीट माना जाता है।

बीकेटी से अविनाश त्रिवेदी का कट सकता है टिकट –
चर्चा है कि पार्टी बक्शी का तालाब विधानसभा से मौजूदा विधायक अविनाश त्रिपाठी का टिकट काट कर किसी दूसरे ब्राह्मण चेहरे को दे सकती है। इस सीट से रामचंद्र प्रधान भी दावेदारी कर रहे हैं। वहीं लखनऊ मध्य से नीरज बोरा को पार्टी प्रत्याशी बना सकती है। साथ ही लखनऊ पश्चिमी से अंजनी श्रीवास्तव के नाम की चर्चा है। मलिहाबाद से भी बीजेपी प्रत्याशी बदल सकती है। सूत्रों के मुताबिक , यहां से पिछली बार विधायक बनी जयदेवी कौशल ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। ऐसे में उनकी जगह उनके बेटे आकाश कौशल को टिकट मिल सकता है।