शिवसेना पहली बार महाराष्ट्र से बाहर लड़ेगी चुनाव


संवाददाता सूरज तिवारी
रीडर टाइम्स न्यूज़
शिवसेना आगामी लोकसभा चुनाव में पहली बार महाराष्ट्र से बाहर चुनाव लड़ेगी। इसकी शुरूआत उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से की जा रही है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने यह निर्णय बीजेपी की गलत नीतियों का विरोध करने के इरादे से लिया है। यह जानकारी यहां के एक संवाददाता सम्मेलन में शिवसेना संसदीय दल के नेता एवं प्रवक्ता संजय राउत ने दी। संजय राउत ने कहा की यूपी में शिवसेना के चुनाव लड़ने से बीजेपी काफी परेशान है। इसी परेशानी में बीजेपी की शह पर हमारे प्रत्याशियों के नामांकन खारिज कराये जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग बीजेपी के ईशारे पर कार्य कर रहा है।

यूपी में बीजेपी को ललकारते हुये कहा कि सीबीआई और ईडी का राजनैतिक इस्तेमाल करना नामर्दानगी है। भाजपा स्वायत्तसाशी संस्थाओं में पहले अपने वैचारिक लोगों को चिन्हित कर घुसाती है। उसके बाद इनके माध्यम से विरोधियों को जान-बूझ कर परेशान कराती है। उसके बाद उनको वीआरएस दिलवा कर चुनाव में प्रत्याशी बना कर उतारती है। यह बात लखनऊ में ईडी के एक अधिकारी को चुनाव मैदान में उतारने से साफ जाहिर होती है।