प्रदर्शनकारी यूनानी फार्मासिस्टों का स्वास्थ्य खराब
Feb 06, 2022

पत्रकार सौरभ सैनी
रीडर टाइम्स न्यूज़
दिनांक 5 फरवरी 2022 को 10 दिन से अनशन पर बैठे बेरोजगार प्रशिक्षित ‘यूनानी फार्मासिस्ट’ अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं अनशन के दौरान उत्तर प्रदेश प्रशासन में केवल आंशिक रूप से ही पूछताछ कर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ा है। अभ्यर्थी राहुल कुमार गौतम को 1 हफ्ते से बार-बार बुखार चढ़ने के कारण कष्टों का सामना करना पड़ रहा था और एकाएक ज्यादा तबीयत खराब हो गई

जबकि साथी अनिल कुमार गौतम ने 2 दिन पहले से ही शासन /प्रशासन, न्यायालय प्रशासन को चेताया था। अभ्यर्थी ने 108 पर कॉल कर एंबुलेंस को बुलाया। राहुल कुमार गौतम के साथ में दोनों अभ्यर्थी अनिल कुमार गौतम व बृजेश कुमार शारीरिक कमजोरी महसूस होने की वजह से एंबुलेंस गए। प्रशासन की गैर जिम्मेदाराना हरकत को लेकर अभ्यर्थी में बहुत आक्रोश व्याप्त है।