कोर्ट में सुनवाई हेतु तारीख फिक्स होने के बावजूद भी : मनमाने विपक्षी वकीलों द्वारा ली गयी तारीख

पत्रकार सौरभ सैनी
रीडर टाइम्स न्यूज़

यूनानी फार्मासिस्ट की नियुक्ति से संबंधित मामले की सुनवाई में मनमाने विपक्षी वकीलों द्वारा यह कह कर तारीख ले ली गई कि अभी कुछ कागजात जमा करने हैं ज्ञात हो कि ज्यादातर विपक्षी वकील ही इस केस में तारीख लेकर लंबित किए हुए हैं पूरे 08 वर्ष में 07 वर्ष विपक्षी वकीलों ने ही लंबित किए , जिसमें यूनानी निदेशक उत्तर प्रदेश का भरपूर योगदान रहता है । यूनानी निदेशक द्वारा वर्ष 2014 में भ्रष्ट तरीके से आनन-फानन में नियुक्तियां की गई थी जिसमें से कुछ लोगों ने जॉइनिंग कर लिया था कुछ लोगों ने नहीं किया था । विशेष ज्ञात हो कि उक्त नियुक्ति पर कोर्ट द्वारा स्टे लगाई गई है फिर भी सपा शासनकाल में राजनीतिक दबाव वश उक्त निदेशक ने नियुक्तियां की और वेतन भी जारी कर रहे हैं जो पूर्णतया गलत है। जिसकी यथाशीघ्र जांच पड़ताल होनी चाहिए। पीड़ित अनशनकारी यूनानी फार्मासिस्टों की मांग है- उक्त निदेशक कि अच्छे से जांच हो, और कोर्ट में नियमित सुनवाई हो , तभी समाज , राज्य , राष्ट्र सशक्त बन सकता है।