सीतापुर में एक राउंड में 14 बूथों की होगी मतगणना

संवाददाता सूरज तिवारी
रीडर टाइम्स न्यूज़
* हरगांव विधानसभा का सबसे पहले तो महोली का आखिरी में आएगा रिजल्ट , 20.84 लाख मतों की होगी गिनती
सीतापुर में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट को लेकर जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 10 मार्च को मतगणना के दौरान सबसे पहले जश्न हरगांव विधानसभा में मनाया जाएगा और सबसे आखिर में महोली विधानसभा में। यह बात हम आपको इसलिए बता रहे हैं, क्योंकि हरगांव में सबसे कम बूथ हैं और सबसे ज्यादा बूथ वाली विधानसभा महोली व सदर विधानसभा है। बूथों के हिसाब से अगर मतगणना हुई तो हरगांव का रिजल्ट सबसे पहले आएगा।

20.84 लाख वोटों की होगी गिनती-
विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान के बाद अब सीतापुर में 10 मार्च हो मतगणना होगी। यहां मतदान के दिन कुल 20.84 लाख वोटों की गिनती के लिए राउंड वार गिनती की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, मतदान के दौरान महोली विधानसभा में 2 लाख 49 हजार 650 वोट, सीतापुर सदर में 2 लाख 31 हजार 339 वोट, हरगांव में 2 लाख 21 हजार 872 वोट, लहरपुर में 2 लाख 39 हजार 388 वोट, बिसवां में 2 लाख 36 हजार 69 वोट, सेउता में 2 लाख 22 हजार 880 वोट, महमूदाबाद में 2 लाख 19 हजार 101 वोट, सिधौली में 2 लाख 43 हजार 68 वोट और मिश्रिख में 2 लाख 20 हजार 710 वोट पड़े हैं। इस प्रकार 9 विधानसभाओं में कुल 20 लाख 84 हजार 77 वोट पड़े हैं, जिनकी गिनती अब 10 मार्च को होगी।

विधानसभा के कुल 3,870 मतदान केंद्र-
विधानसभा चुनाव में महोली विधानसभा में 473 बूथ, सीतापुर में 472 बूथ, सिधौली में 427 बूथ, लहरपुर में 426 बूथ, मिश्रिख में 424 बूथ, महमूदाबाद 419, बिसवां में 416 बूथ, सेउता में 408 बूथ और हरगांव विधानसभा में 405 बूथों पर मतदान हुआ था। मतगणना के दौरान 14-14 बूथों के मतों की गिनती एक-एक राउंड में होगी और इस प्रकार कुल 277 राउंड में सभी बूथों की गिनती होना सुनिश्चिय हो पाएगा।