25 हजार का इनामी ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

मुकेश कुमार
रीडर टाइम्स न्यूज़
ठग के पास से अवैध असलहा व सफारी गाड़ी की बरामद
कई जनपदों से वांछित चल रहा था ठग
एसपी कमलेश दीक्षित ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा
हमीरपुर जिले में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक बडी कामयाबी हासिल की है , पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है , पुलिस की संयुक्त टीम ने ठगी करने वाले एक ठग को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से एक सफारी गाड़ी और अवैध असलहा बरामद हुआ है , पुलिस ने ठग को जेल भेजा दिया है।

हमीरपुर सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 25 हजार के शातिर इनामी ठग विष्णु बाबू दिवाकर को गिरफ्तार किया है। ठग के कब्जे से गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने एक सफारी गाडी और अवैध असलहा बरामद किया है। अभियुक्त पर जनपद सहित गैर जनपदों में मुकदमे दर्ज हैं , शातिर अभियुक्त अपने गिरोह के साथ मिलकर लोगों से ठगी करता था , शातिर अभियुक्त अधिकारी बनकर , राष्ट्रीय स्तर का पदाधिकारी बताकर कभी राम मंदिर निर्माण के नाम पर लोगों से ठगी करता था , साथ ही धोखाधड़ी करके जमीन नाम करा लेता था और फिर एक ही जमीन को कई बार बेंच टप्पा बाजी का काम काफी समय से कर रहा था।