यूक्रेन में फंसी प्रतिष्ठा की सुरक्षित घर वापसी , भारतीय एम्बेसी को दिया धन्यवाद

मुकेश कुमार
रीडर टाइम्स न्यूज़
भारत सरकार द्वारा यूक्रेन में फसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा की कामयाबी अब किसी से छिपी नही है इसी के तहत यूपी के हमीरपुर जिले की यूक्रेन में पिछले 8 दिनों से फसी प्रतिष्ठा शिवहरे अपने घर अपने परिजनों के बीच पहुची और हमीरपुर जिलाधिकारी डॉ चन्दभूषण त्रिपाठी ने मुलाकात करते हुए उसे बुके देकर और मुँह मीठा करवाते हुए उसका हाल चाल जाना जिसके बाद प्रतिष्ठा ने भारत सरकार और भारतीय एम्बेसी को भारतीय बच्चों की जान बचाने के लिए हर सम्भव कदम उठाने का धन्यवाद दिया।

हमीरपुर जिले के समेरपुर थाना निवासी मुकेश शिवहरे की बेटी प्रतिष्ठा शिवहरे ने यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए कीव यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था लेकिन कोर्स पूरा होने से पहले ही यूक्रेन और रूस से बीच भीषण युद्ध शुरू हो गया , जिसके बाद रूस ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए यूक्रेन में बमो और मिसाइलो से हमला कर दिया और कई शहरों में अपना कब्जा कर लिया जिसके बाद वहां करीब 20 हजार के आसपास भारतीय बच्चे फस गये थे , प्रतिष्ठा भी कीव शहर में रह रही थी जो कि यूक्रेन की राजधानी है कीव में कब्जे को लेकर यूक्रेन और रुस के बीच भीषण संघर्ष हो रहा है।

इसी बीच यहां से भारतीय बच्चों को भारतीय एम्बेसी ने कोशिशें शुरू कर दी और प्रतिष्ठा जैसे सैकड़ो बच्चों को सुरक्षित उनके परिजनों तक पहुँचा दिया , जिसकी जानकारी खुद हमीरपुर जिलाधिकारी डॉ चन्द भूषण त्रिपाठी उनके परिजनों से कर रहे थे , प्रतिष्ठा के घर पहुचने के बाद वो जिलाधिकारी कार्यालय पहुँची यहां जिलाधिकारी ने उसका हाल चाल जानते हुए उसका मुंह मीठा करवाते हुए फूलों का बुके देकर उसका स्वागत किया।