Home Breaking News न्यायालय के स्थगन आदेश को बिलग्राम पुलिस ने फेंका,कहा नही जानते हम किसी कोर्ट को
न्यायालय के स्थगन आदेश को बिलग्राम पुलिस ने फेंका,कहा नही जानते हम किसी कोर्ट को
May 05, 2018
बिलग्राम/हरदोई- बिलग्राम कोतवाली अंतर्गत के उत्तमपुरवा में राजू यादव व भारत सिंह यादव के बीच लम्बे समय से जमीनी विवाद चल रहा है । राजू यादव के पास दीवानी न्यायालय से स्थगन आदेश भी है।लेकिन राजू यादव का कहना है कि जब उसने बिलग्राम कोतवाली में न्यायालय से हुए स्थगन आदेश की प्रति कोतवाल को दी।तो कोतवाल ने न्यायालय के आदेश की प्रति को फेंकते हुए कहा बरगलाकर कहा कि यह आदेश दूसरे नम्बर का है गौर से देख लेने का अनुरोध करने पर कहा कि मै किसी कोर्ट को नही जानता और न ही यह आदेश मानता हूँ।राजू ने आरोप तो लगाते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी से कोतवाल ने मिलीभगत कर विवादित भूमि को कब्जा कर लेने का आस्वासन भी दे दिया।तथा पीड़ित पक्ष को शिकायत करने पर हर रोज नए मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी जा रही है जिसके चलते विपक्षी लोगो ने न्यायालय के *स्थिति यथास्थान बनाये रखने का आदेश* की धज्जियां उड़ाते हुए विवादित भूमि कब्जा पर कब्जा कर लिया।गांव में दोनों पक्षों के बीच किसी भी समय अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता है।ज्ञात हो बीते बर्षों में दोनो ही पक्षो में कई बार इसी विवादित भूमि को लेकर मारपीट व खून खराबा और फायरिंग हो चुकी है।
हालांकि भारत सिंह द्वारा राजू सिंह के स्थगन आदेश की बात छिपाकर जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को भूमि कब्जाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया था जिसमे बिलग्राम पुलिस ने जांच कर विवादित भूमि पर न्यायालय से स्थगन आदेश होने का हवाला देते हुए कार्यवाही करने में असमर्थता जताने की आख्या भी लगा दी थी |
फिर ऐसा क्या हुआ कि वही पुलिस उस स्थगन आदेश को दरकिनार कर रही है।जिससे पुलिस की भूमिका पर भी सवाल लगना लाजिमी हैं।