सवायजपुर विधान सभा के विधायक का विकास के लिए किया गया प्रयास हुआ सफल

IMG-20180505-WA0036

सवायजपुर/हरदोई– सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए क्षेत्रीय विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू के प्रयास के चलते मीरानपुर कटरा शाहजहांपुर से कटरा विल्हौर को जोड़ने बाले हाईवे  को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर फोर लेन निर्माण के लिए सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था ।इसके साथ ही विधायक श्री सिंह ने वौद्ध तीर्थ संकिता तक जाने हेतु हरदोई से संकिता तक हाइवे निर्माण के लिए भी केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा था।जिस पर संज्ञान लेते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।

        सड़क परिवहन राजमार्ग एवं पोत परिवहन मंत्रालय ने पत्र भेजकर कटरा विल्हौर हाइवे को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करते हुए फोर लेन निर्माण की स्वीकृति  प्रदान करने की जानकारी दी है।इसके साथ ही विधायक ने इस सराहनीय कार्य के साथ ही हरपालपुर से बदायूं-मुरादाबाद तक हाइवे निर्माण के लिए भी पत्र लिखा था।जिस पर कार्यवाही करते हुए मंत्रालय ने निर्माण की स्वीकृति देते हुए प्रस्ताव तैयार करने के लिए मुख्य अभियंता (पी-2) को भी आदेशित कर दिया है।यह जानकारी देते हुए विधायक प्रतिनिधि रजनीश त्रिपाठी ने बताया कि जल्द ही फोर लेन निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ होने और हरदोई से संकिता तक हाइवे निर्माण होने से क्षेत्र का चहुमुखी विकास होगा।रिपोर्ट-बी जी मिश्र