पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र द्वारा पुलिस कार्यालय जनपद बलरामपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया

ब्यूरो रिपोर्ट बलरामपुर
रीडर टाइम्स न्यूज़
बलरामपुर/ पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र उपेंद्र कुमार अग्रवाल द्वारा पुलिस अधीक्षक बलरामपुर हेमंत कुटियाल के साथ पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया गया। पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं प्रधान लिपिक शाखा , आंकिक शाखा , पासपोर्ट शाखा , आइजीआरएस , कोरोना सेल ,V.I.P. सेल , जनसूचना सेल , सम्मन सेल , सोशल मीडिया सेल , मानीटरिंग सेल , स्थानीय अभिसूचना ईकाई , यू0 पी0 112 शाखा आदि का वार्षिक निरीक्षण किया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा विभिन्न शाखाओं के रजिस्टरों एवं अभिलेखों को चेक किया गया तथा रजिस्टर एवं अभिलेखों को अद्यतन कर साफ सफाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।इसी क्रम में पुलिस महा उपनिरीक्षक द्वारा अपराध शाखा का ओ० आर किया गया , अपराध शाखा से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए निरंतर अभिलेखों का अद्यतनीकरण हेतु आदेशित किया गया ।पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में जनपद के पुलिस पेंशनर्स के साथ गोष्ठी किया गया। पेंशनरों की समस्याओं को सुन कर संबंधित को त्वरित निस्तारण हेतु आदेशित किया गया। गोष्ठी में उपस्थित समस्त पुलिस पेंशनरों से जनपद के बेहतर पुलिसिंग में सहयोग करने की अपील की गई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव , क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर वरूण मिश्र , क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर कुवंर प्रभात सिंह , क्षेत्राधिकारी उतरौला उदयराज सिंह उपस्थित रहे।