लखनऊ : अवैध असलहा फैक्ट्री का एसटीएफ ने किया भंडाफोड़।

(ब्यूरो चीफ ट्रांस) गोमती दीपक सिंह गौर
रीडर टाइम्स न्यूज़
मैनपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र में चल रही थी असलहा फैक्ट्री। एसटीएफ ने छापामारी कर पकड़ी असलहा फैक्ट्री। मौके से बड़ी संख्या में असलहे,पिस्टल और अर्धनिर्मित असलहे बरामद। तमाम असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद। मौके से 9 लोग गिरफ्तार। प्रतिमाह 75 हजार रेंट पर लेकर मकान में सरगना पंकज चला रहा था असलहा बनाने की फैक्ट्री। नकली नोट की सप्लाई में पश्चिम बंगाल जेल से छूटने के बाद डाली असलहा फैक्ट्री। मुंगेर बिहार के लोग भी शामिल। 100 से अधिक पिस्टल बना उत्तर प्रदेश सहित बिहार में कर चुका गिरोह अब तक सप्लाई। 25 हजार में बेची जाती थी 1 पिस्टल। 80 पिस्टल का ऑर्डर फैक्ट्री में हो रहा था तैयार। सरगना पंकज , सोनू , मदन , मोहित , मोहर , शैलेंद्र, ललित, शिवम और शैकी गिरफ्तार। यूपी एसटीएफ के साथ बिहार एसटीएफ भी ऑपरेशन में शामिल।