Home खेल पब्लिक स्कूल ने खेला क्रिकेट का फाइनल मुकाबला
पब्लिक स्कूल ने खेला क्रिकेट का फाइनल मुकाबला
Jul 21, 2022

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
तंबौर सीतापुर / कस्बे में नेशनल पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता में खेले गए फाइनल मुकाबले में लोहिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टॉस 12 ओवर में 104 रन बनाये। जवाब के उतरी लहरपुर की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 11.4 ओवर में 105 रन बनाकर 2 विकेट से मैच जीत लिया। सर्वाधिक 52 रन इजहार ने बनाये। जिन्हें मेन आफ द मैच दिया गया। मैन ऑफ द मैच अजहर , मैन ऑफ द सीरीज (ऑलराउंडर) सुहेल व मैन ऑफ द सीरीज (विकेट) तौहीद खान लारा को दिया गया। विजेता टीम को ट्रॉफी और ₹7100 रुपये व उप विजेता को ट्रॉफी और ₹5100 का पुरस्कार चेयरमैन प्रतिनिधि झब्बन बेग, ईओ आशुतोष त्रिपाठी , मो ज़ियाउल हक,सीएचसी अधीक्षक डा अनंत मिश्रा द्वारा दिया गया। इस मौके पर तारिक बेग, शादाब बेग, अरक़म बेग, वहीद खान, जावेद खान, मुन्ना गौरी, नसीमुद्दीन, सुभान अली, फैजान, दिलशाद आदि मौजूद रहे।