अयोध्या सरयू घाट से जल भरकर कावंड़ियों का जत्था : श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर सादुल्लानगर पहुंचकर किया जलाभिषेक

संवाददाता पवन गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
सादुल्ला नगर (बलरामपुर) :- कावंड़ियों का एक विशाल जत्था अयोध्या से जल भर कर पैदल यात्रा करते हुए डीजे के भक्ति धुन पर झूमते हुए कोल्हमपुर सम्मय माता मंदिर पर पहुंचकर जलपान किया। तदोपरांत कावंड़ियों का जत्था वहां से चलकर बाबा करोंहा नाथ मंदिर मछली बाजार में भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर रात्रि विश्राम किया। भोर में कावंड़ियों का जत्था करोंहा नाथ मंदिर प्रांगण से चलकर माधव घाट (मद्दों भट्ठा) पहुंच कर जलपान ग्रहण कर जत्था विलंट गंज , मुबारक मोड़ , हनुमान गाढ़ी तिराहा होते हुए पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में थानाध्यक्ष सादुल्ला नगर प्रमोद कुमार सिंह मय पुलिस बल के साथ एवं अतिरिक्त सुरक्षा बल के जवान कांवर यात्रा के साथ सम्मिलित रहे। जिसमें मुख्य रुप से श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष बाबूराम गुप्ता एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि अशोक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में श्री सिद्धेश्वर नाथ सेवा समिति के पदाधिकारी एवं बाजार के गणमान्य व्यक्ति मुख्य बाजार से होते हुए। श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर साधु नगर पहुंच कर भारी संख्या में भोले के भक्तों ने जलाभिषेक किया। जिसमें बाजार के एवं क्षेत्र के सामाजिक एवं संभ्रांत व्यक्ति बहरैची प्रसाद गुप्ता , दीपचंद जयसवाल , दिलीप गुप्ता , मुकेश गुप्ता , संदीप , राधेश्याम गुप्ता , आशीष गुप्ता , विष्णु गुप्ता , रमेश तिवारी , संतोष कुमार गुप्ता , राकेश जयसवाल , राहुल मोदनवाल , सूरज गुप्ता , पंकज मोदनवाल , जवाहर मोदनवाल , नन्हा गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।