पंचनद कटरी के सुख दुख में भी शामिल हुए थे मुलायम सिंह यादव

शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज
सितंबर 1997 को जब हरपालपुर कस्बा में क्षेत्र के प्रमुख व्यवसायी भट्टा एवं पेट्रोल पंप मालिक जयप्रकाश मिश्र” बड़े “उनके पिता वृज कांत मिश्र उनकी पत्नी मुन्नी देवी तथा पुत्री नन्ही बिटिया की नृशंस हत्या करके दो. दो नाली बंदूको सहित लाखों के जेवरात एवं नगदी की लूट की गई और उनके एकमात्र पुत्र अमित मिश्रा को मरणासन्न अवस्था में बदमाश छोड़ कर चले गए घटना को लेकर स्थानीय नागरिकों तथा राजनैतिक समाजसेवियों ने धरना प्रदर्शन किया. तत्कालीन सपा जिला अध्यक्ष स्वर्गीय विश्राम सिंह यादव के नेतृत्व में सैकड़ों लोग जेल में बंद कर दिए गए उस समय नेताजी मुलायम सिंह यादव भारत सरकार में रक्षा मंत्री थे और उन्होंने जयप्रकाश मिश्र के पैतृक गांव पांडे पुरवा हरपालपुर में नवंबर 1997 में तीन हेलीकॉप्टर उतारकर परिवार को सांत्वना दी और जयप्रकाश के परिवार को गोद लेने एवं हत्याकांड का पर्दाफाश की हरपालपुर की जनसभा में घोषणा की 16 वर्ष बाद स्वर्गीय जय प्रकाश की एकमात्र बारिश अमित मिश्रा को मृतक आश्रित के रूप में बेसिक शिक्षा परिषद हरदोई में अखिलेश यादव द्वारा लिपिक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति की गई थी. जो कि एक स्वयं में उदाहरण है नेताजी का यह कार्य कटरी क्षेत्र के आम जनमानस के स्मृति पटल पर आज भी जीवंत है.