बलरामपुर में बाढ़ के कहर से कई गांवों में नहीं जला चूल्हा भूख से तड़प रहे ग्रामीण

 

ब्यूरो रिपोर्ट रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
बलरामपुर जिला के मधनगर , बेनी नगर, आदि गांव में बाढ़ आने की वजह से सड़कों व घरों में बाढ़ का पानी भर गया है जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है भाभर नाला एवं राप्ती के तेज बहाव के कारण कई एकड़ फसल डूब गई है वही कई घरों का अनाज सामान सब बह गया बाढ़ के कारण कई घरों में चूल्हा भी नहीं जला भूख से तड़प रहे लोग कहीं दूध के लिए बिलख रहे मासूम बच्चे , क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया एक-एक मिनट काटना हम लोगों के लिए मुश्किल है गांव में पानी बहुत ज्यादा भर गया है.

लेकिन अभी तक नाव की व्यवस्था नहीं की गई है प्रशासन की तरफ से और घर में रखा सारा सामान बाढ़ के पानी में डूब कर खराब हो गया है बड़ी मुश्किल से जीवका चल रही है युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्यामू चौधरी , केशव नंद सिंह ,अजीत सिंह ,रामू गुप्ता” विनोद चौधरी , मण्डल अध्यक्ष डॉक्टर प्रेम वर्मा , आदि द्वारा घर-घर जाकर समस्या का समाधान आश्वासन दिया जा रहा है।