कूड़े के ढेर को देखकर भड़की सीडीओ : कर्मचारियों को लगाई फटकार,

शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज
हरदोई / ब्लाक मुख्यालय में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राणा ने औचक निरीक्षण किया . जिसमें उन्होंने जगह – जगह पर लगे कूड़ों के ढेरों पर कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त के बाहर है . उन्होंने ब्लॉक में सरकारी दस्तावेजों को देखते हुए कमरे व ब्लॉक की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया उसके बाद ग्रामसभा खाड़ा खेड़ा में पंचायत घर में लोगों से मिलकर सीधे रूबरू हुई और उन्होंने जनता की सीधी समस्याओं को सुना जिसको लेकर वहां पर लोगों ने कई समस्याएं बताई और उसका तुरंत निदान भी किया गया . ब्लाक प्रमुख Panney Singh से ब्लॉक मुख्यालय की पूरी जानकारी ली तथा घूम घूम कर रूम तथा कर्मचारी हाल व पूरी फिल्ड का जायजा लिया और प्रमुख से कहा इसमें आप मिट्टी डलवाईये और जो भी कमी है . उसको आप सुधार करवाइए पहला निरीक्षण खाडा खेड़ा में सचिवालय का निरीक्षण किया उसमें सभी गामीणो से पूछा विस्तृत जानकारी ली गांव का विकास हो रहा है गांव वालों ने प्रधान का बहुत ही सपोट किया और कहा यहां सब ठीक चल रहा है .

मौके पर प्रधान प्रतिनिधि खाडा खेड़ा गुड्डू सिंह प्रधान प्रतिनिधि प्रधान सोनू सिंह ब्लाक प्रमुख धर्मवीर सिंह पन्ने व वीडियो बृजेश मिश्रा आदि क्षेत्र के लोग मौजूद रहे ग्राम सभा से सभी ग्राम सभाओं की समस्या को लेकर पूरी जानकारी ली मीटिंग हॉल में बैठकर वीडियो आकांक्षा राणा ने पूरी जानकारी ली बताया कई प्रधानों के कार्यकाल में जानकारी ली और हिदायत भी दी है . छेत्र के लोगों ने शिकायती पत्र देखकर भड़की सीडीओ आकांक्षा राणा सेक्रेटरी एडीओ पंचायत को लगाई फटकार ग्राम प्रधानों व तारीख को हिदायत दी गई कि गांव के विकास के लिए आवास के पात्र को शौचालय तथा खड़ंजा नाली को चुस्त-दुरुस्त कराएं मनरेगा को प्रधान सेक्रेटरी को कराने के लिए सख्त हिदायत दी अथवा इसको शीघ्र करवाएं पर‌ बरखेरवा के पूर्व प्रधान निर्भय सिंह ने गौशाला बनवाने के लिए सी डी ओ आकांक्षा राणा को शिकायती पत्र देकर आवारा जानवरों को खेतों में हो रहे नुकसान के लिए वह गौशाला बनवाने के लिए शिकायती पत्र देकर गुहार लगाई आकांक्षा राणा ने आश्वासन दिया कि आपके यहां गौशाला बनाने की जल्द से जल्द व्यवस्था की जाएगी सभी ग्राम प्रधानों से अवगत कराया कि अपने अपने ग्राम सभा में पौधा लगाकर ने जीवित रखा जाए ब्लाक प्रमुख धर्मवीर सिंह पन्ने ने सभी प्रधानों को ग्राम सभा के विकास करने के लिए विरोध न माने सब को एक समान लेकर चले किसी का कोई विरोध न करें यही हमारे ब्लॉक का नाम रोशन होगा आकांक्षा राणा ने सभी ग्राम सभा के प्रधान को आयुष्मान कार्ड बनाने की वह सहयोग करने की अपील कीआकांक्षा राणा ने मीटिंग करने के बाद स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया ब्लाक प्रमुख व वीडियो से इस को जल्द से जल्द तैयार करवाने की बात कही परसपुर में वाटिका देखकर ग्रामीणों व महिलाओं से गांव की पूरी जानकारी ली संतुष्ट हुई गांव वालों से स्कूल जाने के लिए बच्चों को प्रेरित करने का निर्देश दिया .