देवी देवताओं के सम्मान में टीम रवि गांधी मैदान में


ब्यूरो चीफ आर के मिश्रा
रीडर टाइम्स न्यूज़
आज लखनऊ के केशव नगर में समाजसेवी रवि गांधी व उनकी टीम ने सार्वजनिक स्थानों पर पड़ी हिन्दू देवी देवताओं की मूर्तियों को उठाकर सम्मानपूर्वक विसर्जित करवाया दीपावली पर्व के दौरान अक्सर देखने को मिलता है कि लोग हिन्दू देवी देवताओं की मूर्तियां,प्रतिमाएं सार्वजनिक स्थानों पीपल के वृक्ष के नीचे या किसी अन्य गंदे स्थान पर रख देते हैं। जो कि सनातन आस्था का घोर अपमान है ऐसे में इन पड़ी हुई मूर्तियों को पूरे सम्मान के साथ विसर्जित करने का वीणा उठाया है। फैजुल्लागंज वार्ड द्वितीय के समाजसेवी रवि गांधी व उनकी युवा टीम ने रवि और उनकी टीम पिछले कई वर्षो से मूर्तियों को उठाकर उनका विसर्जन करवा रहे हैं। इसी क्रम में इस वर्ष भी युवाओं द्वारा समाज को अपने धर्म और देवी देवताओं के सम्मान के प्रति जागरूक किया गया। परंतु समाज है कि स्वयं ही अपने देवी देवताओं का मज़ाक बनाता है। एक वर्ष बड़े सम्मान के साथ पूजा करते हैं। उसके बाद उन्हीं मूर्तियों को कूड़े का ढेर समझकर फेंक आते हैं। जिनपर कुत्ते पेशाब करते हैं। लोग पैरों से ठोकर मारते हैं।

देवी – देवताओं की ऐसी स्थिति वाकई अत्यंत निंदनीय है,धन्य हैं समाज के ये युवा जो इतने जागृत रूप से इस मुहिम का संचालन कर रहे हैं और अपने और देवी देवताओं की मूर्तियों को सम्मान पूर्वक विसर्जित करने का दायित्व अपने कँधों पर उठाए हुए हैं। इस मुहिम में रवि गांधी एवं उनके युवा साथी सामाजिक कार्यकर्ता नितिन अवस्थी, अभिषेक तोमर समाजसेवी,अशोक कुमार गुप्ता , सत्यम शाही , शिवम मिश्रा , धीरेंद्र प्रताप सिंह , कुणाल ठाकुर , कुणाल गुप्ता , शिवम पांडे , लवलेश मौर्य , रजनीश अवस्थी , रमाकांत दुबे आदि लोगों ने स्वयं सेवा की और सर्व समाज से निवेदन किया कि अगले वर्ष सभी हिंदू भाई घर में रखी मूर्तियों को सम्मान पूर्वक उचित स्थान पर विसर्जित करेंगे।