इनर व्हील क्लब द्वारा संघमित्रम (दोस्ती एक एहसास) व् अवतरम डिस्ट्रिक्ट रैली का होगा आयोजन

गोपाल द्विवेदी 
रीडर टाइम्स न्यूज

हरदोई। इनर व्हील क्लब के तत्वाधान मे 31/10/22 व 01/11/22 को इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट 311 संघमित्रम (दोस्ती एक एहसास) व् अवतरम डिस्ट्रिक्ट रैली का आयोजन करने का अवसर इस बार हरदोई के इनर व्हील क्लब डीओडी ( डॉटर ऑफ दुर्गा) व शक्तिवाह्नी को मिला है। यह आयोजन जे० के० पब्लिक स्कूल आवास विकास कॉलोनी में होने जा रहा है जिसमे मुख्य अतिथि सरिता लूनानी व विशिष्ट अतिथि सरोज कटियार होंगी। यहाँ हर वर्ष की भाँति इनर व्हील सदस्यों को अपनी प्रतिभा दिखाने का व उसका सजीव चित्रण प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त होगा। डिस्ट्रिक्ट 311 तीन जोन आगरा, कानपुर व् बरेली में बंटा हुआ है जिसके अंतर्गत 108 क्लब आते है इन 108 क्लबों के 300 से 400 सदस्यों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जाएगा व् विभिन्न प्रकार के कपड़ो, ज्वेलरी, सजावटी सामान, आदि की स्टाल्स लगाई जायेगी ।

प्रोग्राम का शुभारम्भ 31/10/22 को 5 बजे से होगा जिसमे ISO MEET में ज्वेलरी व् फ्लैग रेंप वाक और इनर व्हील द्वारा पूरे साल आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों को रेट्रो थीम द्वारा का प्रदर्शित किया जायेगा। दिनांक 01/11/22 को निम्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा –
🔴नाट्यकला अवतरम जिसमे अलग अलग क्लब अपने अवतार को नाट्य के रूप में प्रस्तुत करेंगे।
🔴एक विलेन हो सपनो का थीम के अंतर्गत निगेटिव करेक्टर को प्रस्तुत किया जायेगा।
🔴बोतल आर्ट
🔴स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता।

इसी दिन क्लब द्वारा गोद लिए गए प्रहलाद घाट व परिसर में साक्षरता कार्यक्रम, योग शिक्षक द्वारा योग शिक्षा, बुजुर्गों के लिए खेल सामग्री, बच्चो के लिए खेल सामग्री व् महिला हेल्प लाइन का उद्घाटन किया जायेगा और साथ ही साइबर पॉल्यूशन  को कम करने के लिए क्लब द्वारा पिछले कुछ महीनों से सोशल प्लेटफार्म पर एक मुहिम चलाई जा रही है जिसमे पुरानी ई मेल्स को सबसे ज्यादा डिलीट करने वाले दस सदस्यों और डिस्ट्रिक्ट रैली, संघमित्रम की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा।

इस अवसर पर प्रेसिडेंट राखी द्विवेदी, प्रोग्राम चेयरमैन अनुराधा मिश्रा, को चैयरमैन चित्रा बाजपेई, सेक्रेटरी सुप्रिया सेठ, वाइस प्रेसिडेंट रागिनी तिवारी, ISO पारुल तिवारी ,ट्रेजरार अनीता पांडेय, रुपाली खन्ना, सोनिया, शिल्पी पांडेय मीडिया प्रभारी आदि उपस्थित रही।