महाराजा अग्रसेन मंदिर मे धूमधाम से मनाया गया श्री राणी सती दादी का जन्मोत्सव कार्यक्रम

ब्यूरो रिपोर्ट रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
जनपद बलरामपुर के भगवतीगंज नगर के महाराजा अग्रसेन मंदिर अग्रवाल भवन मे मंगल पाठ उत्सव का आयोजन किया गया जिसमे 201 महिलाओ ने दादी का मंगल पाठ किया शाम को राणी सती कथा कहते हुए नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई अग्रवाल भवन मे श्री महाराजा अग्रसेन मंदिर राणी सती के जन्मोत्सव पर मंगल पाठ उत्सव मनाया गया. इसमें शामिल महिलाओं ने श्री राणी सती दादी के जन्म से लेकर शिक्षा दीक्षा शादी व वीरगाथा का वर्णन किया महिलाओं ने विधि विधान से हल्दी रस्म निभाई इस दौरान मेंहदी ओ मेंहदी इतना बता दे कौन सा काम किया है जय दादी के गगनभेदी नारो से कार्यक्रम.

स्थल गूंजता रहा मंगल पाठ में समाज की महिलाएं एक जैसी चुंदड़ी व लाल साड़ी में भजनों का आनंद ले रही थी दिल्ली से आए हुए कथावाचक अजय तुलस्यान ने सुनाया,होंगे ठाठ निराले तेरे होंगे ठाठ निराले एक बार तू भी दादी का घर में मंगल पाठ करा ले,दादी जी के मंगल को दादी ही सजाती हैं किस्मत वालों के घर में दादी आती है,व हैदराबाद से आई कथा वाचिका प्रियंका गुप्ता ने सुनाया बांटो बांटो जी बधाई रानी सती दादी आज घर में आई पाठ के दौरान जय दादी की जय कारों से उत्सवी माहौल बन गया रानी सती का सजाया दरबार आकषर्क केन्द्र रहा बहुत ही अच्छे अच्छे भजन दादी की महिमा का बखान करते हुए कथा सुनाई मंगल भवन आमंगल हारी नारायणी तेरो नाम करलो मंगल पाठ यही जीने का सहारा है तन धन बाबो सेठ म्हारी नारायणी सेठानी मइया की कृपा जिसपर हो जाए मौज उड़ाए दादी तेरे भरोसे मेरा परिवार है के गीतो संग महिलाओं के डांडिया नृत्य ने शमा बाध दिया मंगल पाठ के बाद रानी सती दादी के जन्म से लेकर विवाह तक की लीला का मंचन किया गया कोलकाता से आए सोमू मून आटँ ग्रुप कलाकारों द्वारा मशहूर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की पाठ समापन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया.

जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री सदर विधायक पल्टूराम,विशिष्ट अतिथि पूर्व सासंद दद्दन मिश्रा,बलरामपुर चीनी मिल के प्रबंधक निष्काम गुप्ता,जनरल मैनेजर राजीव अग्रवाल,ने मां की आरती कर श्रद्धालुओं मे उत्साह भर दिया सौम्य अग्रवाल ने बताया कि शाम को महाप्रसाद का आयोजन किया गया जिसमें देवी कान्त अग्रवाल , अजय अग्रवाल , राजीव अग्रवाल , सूरज अग्रवाल ,अशोक अग्रवाल , सुशील हमीरवासिया वीरेंद्र अग्रवाल , सौम्य अग्रवाल अंकुर अग्रवाल , आकाश गुप्ता , अखिल भारतीय मानव कल्याण सेवा समिति के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी , साकेत तुलस्यान संजय अग्रवाल ,

अशोक अग्रवाल प्रवीण अग्रवाल सीता राम तुलस्यान , शुभम बशल , रवि पोद्दवार , ताराचंद अग्रवाल , गनेश अग्रवाल , रेड चीफ की फोटोग्राफर करन मौर्या , नंद कुवर त्रिपाठी ,व संगीता अग्रवाल , पूनम अग्रवाल ममता अग्रवाल , बबीता अग्रवाल रितु अग्रवाल , गुडिया गुप्ता , सुमन अग्रवाल , ज्योतना शुक्ला पिंकी सुमन गोयल , मीरा सिह , शिल्पा शर्मा , कंचन गुप्ता , पूजा गुप्ता , सुमन तुलस्यान,सुधा त्रिपाठी अंशिका अग्रवाल आदि श्रद्धालु काफी संख्या मे लोगों ने प्रसाद पाया।