रागेन्द्र स्वरूप हाल सिविल लाइन्स में हुआ कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मलेन 

रिपोर्ट : सुशील निगम  ,रीडर टाइम्स 

 kanpur
कानपुर :  कानपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन  में प्रदेश प्रभारी गुलाम नवी आजाद सांसद राज बब्बर पूर्व केबिनेट मंत्री  प्रकाश जायसवाल, पूर्व सांसद राजाराम पाल ,पूर्व विधायक सेवक , अजय कपूर आदि वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे .

कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओ , पार्षद एवं पूर्व पार्षदों की  समस्यायों को सुना और उन्हें नोट किया . इसी दौरान पत्रकारों के साथ कुछ लोगो ने अभद्रता की .जिस पर पत्रकारों ने जब उसका विरोध किया तब प्रदेश प्रभारी गुलाम नवी आजाद ने पत्रकारों से कहा मैंने आप लोगो को बुलाया नही था आप लोग जा सकते है .  शाम को होटल में हम प्रेस वार्ता करेगे . प्रदेश प्रभारी की तुच्छ वाणी को सुनकर सभी पत्रकार बंधु अपमानित महसूस करते हुए वहाँ से चले गए .