‘सारा आकाश हमारा है’: INA NEWS और अदब मंच के तत्वाधान में आयोजित हुआ वृहद सम्मान समारोह

ब्यूरो रिपोर्ट : गोपाल द्विवेदी 
रीडर टाइम्स न्यूज

हरदोई। INA NEWS और अदब मंच के तत्वावधान में “सारा आकाश हमारा है” वृहद सम्मान समारोह एवं पुस्तक समीक्षा व काव्यपाठ का कार्यक्रम रसखान प्रेक्षागृह मे आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती वर्मा, कुमकुम शर्मा, डिप्टी डायरेक्टर , ब्लॉक प्रमुख भरखनी अंजू सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसी बीच अमिता मिश्रा “मीतू ” द्वारा लिखे साहित्य ” सुगंधा ” के द्वितीय संस्करण का विमोचन किया गया। साथ ही आए हुए सभी अतिथियों को राजस्थानी पगड़ी व तिलक लगा कर सम्मानित किया गया। सुगंधा एक ऐसी कहानी जो ऐसी स्त्री की कहानी है जो केवल लड़कियों की माँ है उन्हें समाज में रह कर किस तरीके से लोगो का सामना करना पड़ता है। परिवार के लोगो के ताने, सोच, और प्रताड़ना का किस प्रकार से झेलना पड़ता है, ये सब अमिता मिश्रा मीतू ने अपनी कलम से सुगंधा पुस्तक मे अपने शब्दों में पिरोया है। इसी के साथ ही लेखिका सरला सोनी राजस्थान से आकर के कार्यक्रम मे चार चाँद लगा दिये, उन्होने औरतों की पाबंदियों को लेकर के कई बातों का जिक्र किया, उन्होने कहा मै सबसे अधिक प्यार पर लिखती हूँ जिसे ये समाज स्वीकार नहीं करता।साथ ही दिल्ली से आई, बेहया उपन्यास की लेखिका विनीता अस्थाना ने भी अपनी कलम से औरतों पर हो रहे अत्याचारों, सोच और उनके जीवन पर बहुत कुछ लिखा है, एक औरत को समाज मे रह कर क्या कुछ नहीं झेलना पड़ता है। वो सब अपनी पुस्तकों मे पिरोया है। इसी के साथ सभी लेखिकाओं, साहित्यकारों को बुके व मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया। ये सभी विभूतियां अपने अपने क्षेत्र में सफलता के परचम पूरे देश मे लहरा रही है। केतकी जानी पुणे महाराष्ट्र से आकर उन्होने कहा सुंदरता आत्मा में है, बालों में नहीं! एलोपेसिया रोग (जिसमे शरीर के बाल झड़ जाते है) को हराकर जंग जीतने वाली केतकी जानी, टैटू ने केतकी को अपना आत्मविश्वास वापस पाने में मदद की। जो आज एक प्रसिद्ध मॉडल है।

आई एन ए न्यूज़ की टीम व विभिन्न क्षेत्र के लोगो को किया सम्मानित

आई एन ए न्यूज़ की टीम में कार्यरत जनपद ब्यूरो चीफ/संवाददाताओं को भी सम्मानित किया गया। जिसमे सैय्यद आसिफ़ हुसैन जै़दी ब्यूरो चीफ बलिया, इब्ने हसन ज़ैदी ब्यूरो चीफ कानपुर, कुंवर निर्भय सिंह, पीलीभीत, ज़ुबैर खान, बरेली, दिनेश कुमार प्रजापति, धामपुर जनपद बिजनौर आदि लोगो को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में व्यावसायिक क्षेत्र में ज्ञानधारा के एच पी सिंह को बुके व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कॉन्सेप्ट कार की महिला टीम को बुके व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। विधि गुप्ता को बुके व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। समाजसेवा के क्षेत्र में रिचा गुप्ता अस्तित्व फाउंडेशन, पूजा जैन, संस्थापिका निरमा देवी कुबेर लाल जनसेवा संस्थान और कई संस्थाओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों के प्रति आभार मुख्य संपादक आईएन ए न्यूज़, अदब मंच (संरक्षक) विजयलक्ष्मी सिंह ने व्यक्त किया। इस मौके पर , दिल्ली से आई लेखिका विनीता अस्थाना जी, लेखिका सरला सोनी जोधपुर राजस्थान से, लखनऊ से कवयित्री कविता गुप्ता काव्या, भाजपा की महिला जिलाध्यक्ष अलका गुप्ता, समाज कल्याण अधिकारी राजमती, जेलर संजय कुमार सिंह ,हरदोई संवेदना मंच से सीमा गुप्ता, अस्तित्व फाउंडेशन की अध्यक्षा रिचा गुप्ता, धीरेंद्र प्रताप सिंह सेनानी सवायजपुर, पत्रकारिता क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार अतुल कपूर, आलोक सिंह, आमिर किरमानी, पंकज मिश्रा, अखिलेश सिंह, रीतेश मिश्रा,आदि को भी सम्मानित किया गया।