कृषि भूमि पर जलभराव के स्थाई समाधान के लिए : व्यापक कार्य योजना बनाए जाने का दिया निर्देश ,

ब्यूरो रिपोर्ट रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
बलरामपुर / प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को आयोजित किसान दिवस डीएम डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में संपन्न हुआ किसान दिवस में डीएम द्वारा किसानों की समस्याओं को जाना एवं प्राथमिकता के साथ निस्तारण कराने का निर्देश दिया। कृषको द्वारा कृषि भूमि पर जलभराव रहने के कारण खेती प्रभावित होने समस्या से अवगत कराया गया। डीएम ने लंबे समय तक जलभराव के कारण प्रभावित कृषि योग्य भूमि को चिन्हित करते हुए स्थाई समाधान के लिए व्यापक कार्ययोजना बनाए जाने का निर्देश दिया। कहा की व्यापक कार्ययोजना बनाते हुए मनरेगा से कार्य कराया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा फसल बीमा योजना से रबी वर्ष 22-23 में किसानों को आच्छादित किए जाने की समीक्षा की। उन्होंने जनपद के सभी 03 लाख 14 हजार किसानों को फसल बीमा योजना से आच्छादित किए जाने का निर्देश दिया। फसल बीमा कंपनी एवं कृषि विभाग को सभी ग्राम पंचायत में कैंप लगाकर बीमा कराए जाने विकासखंडवार लक्ष्य निर्धारित किए जाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि प्रभाकर सिंह , जिला कृषि अधिकारी आरपी राणा , एलडीएम आदित्य रंजन , जिला कृषि रक्षा अधिकारी , उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी , समस्त सहायक विकास अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।