चन्दन पाउडर के फायदे

Splashing-Water-on-Face

 चन्दन का पेस्ट  पिम्पल्स के लिए 

जब त्वचा अधिक मात्रा मे तेल रिलीज़ करता है , तो गन्दगी और कीटाणुओं से त्वचा के रोम छिद्र बंद हों जाते है , जिसके कारण पिम्पल्स हो जाते है | 1 चम्मच चन्दन पाउडर , 1 चम्मच मिल्क पाउडर और एक चम्मच हल्दी पाउडर। इनका पेस्ट  बनाएं और फेस पे लगा ले, आधे घंटे के बाद धो ले।

BB_posty_08_fototypy_1200x628-2चन्दन का प्रयोग सनटैन के लिए 

चन्दन सनटैन को दूर करने मे मदद करता है , आप 1 चम्मच चन्दन पाउडर ले , 1 चम्मच शहद ले , इनका पेस्ट  बनाएं और फेस पे लगा ले,आधे घंटे के बाद ठंडे पानी से धो ले। ये पेस्ट इस्तेमाल करने से सनटैन कम हो जाता है।

dry-skin-xerosisचन्दन का प्रयोग ड्राई स्किन के लिए

चन्दन का प्रयोग ड्राई त्वचा के लिए काफी असर दायक है , चन्दन आप की त्वचा को नरम बनाता है चन्दन मे पाए जाने वाले तेल ड्राई त्वचा के लिए असरदायक है। चन्दन पेस्ट बनाएं और फेस पे लगा ले, ये पेस्ट सप्ताह मे दो बार लगाएं, आधे घंटे के बाद ठंडे पानी से धो ले। ये पेस्ट इस्तेमाल करने से ड्राई स्किन कम हो जाएगी ।

चन्दन से हटाएं त्वचा के दाग धब्बे 

त्वचा के किसी भी दाग धब्बे  को हटाने  के लिए  चन्दन का पेस्ट बनाएं और फेस पे लगा ले,आधे घंटे के बाद ठंडे पानी से  धो ले।  ये पेस्ट इस्तेमाल करने से दाग धब्बे  कम हो जाता है।