ग्रीन डे किसान गोष्ठी लगाकर किसानों को दिशा निर्देश देकर किया कीटनाशक व बीज भंडार का शुभारंभ 

संवाद सूत्र रामकुमार मौर्य
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई / बेनीगंज थाना के अंतर्गत ब्लॉक कोथावां के रहने वाले आलोक कुमार पांडेय ने कोथावां में कीटनाशक व बीज भंडार खोलने के अंतर्गत CGO चीफ ग्रोथ ऑफिसर डॉक्टर धर्मेंद्र ओडिचा तथा ASF रामजीवन ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाकर बीज भंडार का शुभारंभ अपने कर कमलों द्वारा किया। और वहां पर किसान गोष्ठी लगाकर आए हुए किसानों को गेहूं , गन्ना , व हरी सब्जियों की देखभाल के बारे में भली भांति अवगत कराते हुए व उनकी सुरक्षा का प्रारूप समझाया और उनके रखरखाव तथा उनमें बीमारियों रोगों से उनकी रक्षा के लिए अनेक दवा व कीटनाशकों के प्रयोग के बारे में अवगत कराया। और चीफ ग्रोथ ऑफीसर डॉ धर्मेंद्र ओडिचा ने कई प्रोजेक्टो को लेकर भारी छूट सहित वितरण करने की बात कही। फ्रेंचाइजी ऑनर आलोक कुमार पांडेय के कीटनाशक व बीज भंडार का मुख्य अतिथि ने फीता काटकर शुभारंभ अपने कर कमलों द्वारा किया। फ्रेंचाइजी आनर आलोक कुमार पांडेय के पिता उमाकांत पांडेय ने चीफ ग्रोथ ऑफिसर का माल्यार्पण करके उनका स्वागत किया।