निर्माणाधीन सड़कों की डीएम ने की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा- निर्देश

ब्यूरो रिपोर्ट रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
बलरामपुर:- जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार द्वारा त्वरित आर्थिक विकास एवं पूर्वांचल विकास निधि से हो रहे निर्माण कार्यों तथा 50 लाख से अधिक की लागत से निर्माणाधीन सड़कों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में उन्होंने त्वरित आर्थिक विकास , पूर्वांचल विकास निधि से हो रहे निर्माण कार्यों का बिंदुवार समीक्षा की एवं कार्यों को निर्धारित समयवधि के भीतर पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा सड़कों के निर्माण में धीमी प्रगति पर कारण बताओ नोटिस दिए जाने का निर्देश दिया। रुपए 50 लाख से अधिक की सड़कों की समीक्षा के दौरान डीएसटीओ ने बताया कि पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड एवं निर्माण खंड द्वारा जनपद में 191 सड़क को का निर्माण कराया जा रहा है। डीएम ने सभी सड़कों का उपभोग प्रमाण पत्र शासन में भेजे जाने सड़कों के किनारों पर वृक्षारोपण किए जाने एवं ट्री गार्ड लगाए जाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य , डीएसटीओ मोहम्मद नासेह , एक्सइन निर्माण खंड अनिल  कुमार , एक्सइन प्रांतीय खंड , अपर डीएएसटीओ राजेश पटेल व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहें।