पवित्र माघ के महीने में गंगा स्नान को लेकर : हरदोई के राजघाट से लेकर फरुखाबाद के पांचाल घाट तक – श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए शासन-प्रशासन ने पूरी की तैयारी ,

शिवधीश त्रिपाठी (ब्यूरो चीफ क्राइम)
रीडर टाइम्स न्यूज
बताते चलें आज पूर्णमासी के दिन से 1 महीने के लिए गंगा घाट के किनारे सभी संत महात्माओं व श्रद्धालुओं के लिए जिले के अलग-अलग क्षेत्र में पवित्र गंगा स्नान को लेकर रुकने से लेकर खाने-पीने , दवाई ,पानी ,शौचालय आदि की व्यवस्थाएं राज्य सरकार मुहैया कराती है। सभी श्रद्धालुओं में इतनी आस्था होती है कि वह अपनी अपनी टेंट व झोपड़ी बनाकर भी इतनी भीषण सर्दी में 1 महीने गंगा स्नान कर पुण्य प्राप्त करने का कार्य करते हैं उनकी आस्था एवं विश्वास को देखकर ही सरकार ने सभी गंगा स्थानों के किनारे पूर्ण रूप से व्यवस्था कराई है . आज जब इसका रियलिटी चेक हरदोई के राजघाट एवं फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पूर्व में कहे जाने वाले घटियाघाट के क्षेत्र में किया तो पता चला वाकई में योगी सरकार लगातार श्रद्धालुओं एवं संत महात्माओं को पूरी आस्था के साथ सभी व्यवस्थाएं देने का कार्य करती है . ऐसा ही ताजा मामला फर्रुखाबाद के पांचाल घाट में देखने को मिला अभी कुछ दिन पहले ही टेंडर में ठेकेदार को जिम्मेदारी दी गई थी कि सभी श्रद्धालुओं के आसपास एवं आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए शौचालय एवं जगह जगह नल की व्यवस्था कराई जाए लेकिन फर्रुखाबाद के पांचाल घाट में जब प्रशासन ने देखा कि नए ठेकेदार इस जिम्मेदारी को नहीं संभाल पा रहे हैं तो गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शौचालय की व्यवस्था की जिम्मेदारी ठेकेदार अनिल कुमार तिवारी को दी गई जिन्होंने 7 दिन के अंदर पूरे पंचाल घाट के आसपास संत महात्माओं एवं श्रद्धालुओं के लिए कल शाम तक पूरी तैयारी कर ली थी आज से माघ मेले की शुरुआत है .श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बढ़ने की संभावना को लेकर शासन प्रशासन ने भी कमर कस ली है किसी प्रकार की कोई अनहोनी घटना ना हो जाए इसके लिए प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर हैं गंगा का जलस्तर का भी ध्यान रखने के लिए टीम गठित की गई है जो निरंतर उसका निरीक्षण करेगी संत राम अवतार ने अपने टेंट के आसपास एक नल की मांग की राजेंद्र सिंह जोनापुर फर्रुखाबाद एवं संत कृष्णानंद एवं 80 वर्ष की बुजुर्ग महिलाओं ( हरदोई) ने अपने टेंट के क्षेत्र में लैटरीन की मांग की है इस पर ठेकेदार सभी को आश्वासन दिया कि कल तक उनके क्षेत्र में भी सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएंगी कई संत महात्माओं ने ठेकेदार एवं शासन प्रशासन की तारीफ भी की एवं कई लोगों ने उनके खिलाफ असंतोष भी जताया लेकिन अधिकतर लोगों ने सरकार व शासन प्रशासन ने ठेकेदार सहित सभी का आभार जताया .