बस और पिकअप में जोरदार टक्कर : बाल – बाल बची सवारिया एवं डाला ड्राइवर ने की मुआवजे की मांग ,

रोहित दीक्षित
रीडर टाइम्स न्यूज़
ताजा मामला हरदोई जिले के सांडी चुंगी का है . आसपास सब्जी लोड किए हुए डाला हरदोई की तरफ से सांडी को जा रहा था . तभी उसने आगे चल रही बस में एक जोरदार टक्कर मार दी जिसकी वजह से सब्जी भरा डाला काफी क्षतिग्रस्त हो गया एवं बस में बैठी सवारियों में कोलाहल मच गया आनन-फानन में बस ड्राइवर ने गाड़ी से सभी सवारियां उतार कर जब बस को चेक किया तो बस में बहुत ज्यादा कोई नुकसान नहीं हुआ और किसी सवारी को भी चोट नहीं आई परंतु डाला ड्राइवर का कहना है कि गलती बस वाले ड्राइवर की है वह बस के आगे आगे अपने डाले को चला रहा था अचानक बस ने उसके पिक अप को ओवरटेक किया और गाड़ी अचानक सवारियों को उतारने के चक्कर में रोक दी जिससे उसका सब्जी भरा डाला बस से टकरा गया और उसका डाला काफी क्षतिग्रस्त हो गया क्योंकि डाला सांडी सब्जी लेकर आ रहा था तो उसने तहरीर सांडी थाने में देकर बस के मालिक से मुआवजा की मांग की है हालांकि सांडी थाना अध्यक्ष राजदेव मिश्रा ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है पर अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन किस तरह दोनों पक्षों को न्याय दिलाती है और किसके खिलाफ कार्रवाई करती है .