शाहाबाद में लोनी चीनी मिल में गन्ना तुलाने गए : ट्रैक्टर चालक को फैक्ट्री गार्ड और पीआरवी के सिपाहियों ने जमकर पीटा ,

संवाददाता श्याम जी गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
शाहाबाद / गुरुवार को लोनी चीनी मिल में गन्ना तुलाने गए ट्रैक्टर चालक को फैक्ट्री गार्ड और पीआरवी के सिपाहियों ने जमकर पीटा। जिससे उसका सिर फट गया लहूलुहान हालत में उसे इलाज के लिये सीएचसी लाया गया जहां इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। इस बीच आक्रोशित किसानों ने मिल गेट पर ही जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ पहुंचे कोतवाल एसके मिश्र ने किसानों को समझा-बुझाकर किसी तरह मामला शांत कराया। कई घण्टे की मशक्कत के बाद जाम खुल सका। बताया गया है कि थाना महिला के सिकंदरपुर गांव निवासी धनी पुत्र बाबूराम जो कि ट्रैक्टर से गन्ना तुलने लोनी चीनी मिल आए हुए थे। किसी बात को लेकर मिल गेट पर मौजूद गार्ड और ट्रैक्टर चालक धनी के बीच विवाद हो गया जिस पर गार्ड और धनी के बीच हाथापाई व मारपीट भी हुई लेकिन किसी तरह मामला शांत हो गया। उसके बाद पहुंची 112 पीआरवी 2736 पर मौजूद पुलिस बल ने फैक्ट्री गेट के अंदर जाकर ट्रैक्टर चालक से अभद्रता एवं मारपीट की। जिसकी सूचना धनी के गांव वालों को हुई तो गांव से सैकड़ों किसानों का जत्था मिल गेट पर इकट्ठा हो गया। जिसके बाद फिर जमकर हाथापाई हुई जिसमें धनी का सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोतवाल एसके मिश्र ने पुलिस बल के साथ स्थिति को नियंत्रण में किया और किसानों को समझा-बुझाकर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया। कई घंटे मिल गेट पर जाम लगने से पिहानी रोड का आवागमन बाधित रहा।पुलिस और मिल कर्मियों की सूझबूझ से जाम खुलते ही सभी ने राहत की सांस ली।