शाहाबाद में प्रधानमंत्री आवासों में पूर्व ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों द्वारा जमकर वसूली ,

संवाददाता श्याम जी गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
शाहाबाद में प्रधानमंत्री आवासों में जिम्मेदारों द्वारा जमकर वसूली किये जाने से गरीबों के आशियानों पर ग्रहण लगता जा रहा है। जबकि दूसरी क़िस्त से पूर्व ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों द्वारा लाभार्थियों से वसूली किये जाने के कई मामले सामने आ रहे हैं। ब्लाक की आगमपुर तथा जसमई खिरौना आदि ग्राम पंचायतों में पीएम आवास योजना जिम्मेदारों की कमाई का जरिया बनकर रह गयी है। जनप्रतिनिधियों पर सरकार की सख्ती भी बेअसर साबित हो रही है। प्रधानमंत्री आवास के पात्र लाभार्थियों से भी अवैध वसूली की जा रही है जो कि असली पात्र और गरीब हैं। लाभार्थियों का आरोप है कि प्रधान प्रतिनिधियों द्वारा प्रति लाभार्थी से पहली किस्त से 10 हजार लिये गये तथा दूसरी किस्त में भी उनसे 10 हजार की मांग की जा रही है। आगमपुर में जिनको आवास दिये गए हैं उनमें प्रीति , शिशुपाल ,राधा कृष्ण ,गीता देवी , सुमन व लखना देवी ने बताया कि ग्राम प्रधान ने आवास की पहली किस्त में ही 10 हजार ले लिये हैं। तथा दूसरी क़िस्त में भी 10 हजार पहले मांग रहे हैं। इसी तरह ग्राम पंचायत जसमई खिरौना में प्रधान सन्ध्या देवी के पति द्वारा लाभार्थी शिल्पी मंजू देवी रामबेटी गंगा देवी सोनी कुन्नी देवी राजेंद्र कुमार हुलसी ,उर्मिला देवी सरोजनी देवी रामदेवी आदि से 10 हजार ले चुके हैं तथा आगे भी 10 हजार की मांग कर रहे हैं न देने पर दूसरी क़िस्त का पैसा न आने की धमकी दे रहे हैं। इस सम्बंध में बीडीओ मनवीर सिंह ने बताया कि सभी पात्रों को आवास का लाभ मिला है। यदि कहीं से किसी के द्वारा वसूली की बात सामने आती है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।