हरदोई : टेंपो चालक किस तरह दुर्घटनाओं को दे रहे – दावत ,

संवाददाता व्यास मौर्य
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई जिला के अंतर्गत बघौली के प्रताप नगर मार्ग जर्जर व गड्ढा युक्त होने के बावजूद टेंपो चालक किस तरह दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं और टेंपो में 7 सवारी बैठाने का परमिशन होने के बावजूद 15 से 16 सवारी बैठा रहे हैं। जिनमें लगभग 5 सवारी टेंपो के अंदर किसी न किसी तरह खड़ी हुई है फिर भी ड्राइवर साहब पैसों के लालच में 21 किलोमीटर का सफर बड़ी अच्छी तरीके से तय कर रहे हैं। बघौली प्रताप नगर मार्ग पर चलने वाली अधिकतर टेंपो बिना फिटनेस बिना बीमा के चल रही है जिन पर परिवहन विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है। अधिकतर टेंपो में नंबर प्लेट तक नहीं है और वह परिवहन विभाग के समस्त कानूनों को अपनी जेब में रख कर टैक्सी चला रहे हैं। अगर ऐसे टेंपो चालकों की लापरवाही की वजह से कोई दुर्घटना हो जाए तो इसका जिम्मेदार किस को समझा जाएगा परिवहन विभाग को या स्थानीय प्रशासन को फिलहाल अगर परिवहन विभाग ऐसे चालकों पर उचित कार्यवाही करें तो हो सकता है कि होने वाली दुर्घटनाओं में थोड़ा इजाफा हो जाए।