सिधौली तहसील क्षेत्र में ग्रामीणों ने : भूखण्ड को कब्रस्तान एवं श्मशान भूमि के रूप में चिन्हित किए जाने की – की मांग ,

रोहित श्रीवास्तव
रीडर टाइम्स न्यूज़
सिधौली / ग्राम पंचायत टडई कला के सैकड़ों ग्रामीणों ने ग्राम समाज के एक भूखण्ड को कब्रस्तान एवं श्मशान भूमि के रूप में चिन्हित किए जाने की मांग करते हुए तहसील गेट के निकट धरना प्रदर्शन और भूखहड़ताल करने की चेतावनी दी है। उपजिलाधिकारी सिधौली को दिए गए पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव के पूरब दिशा की ओर ग्राम समाज की कुछ परती जमीन है। उक्त भूमि पर गांव के हिन्दू व मुस्लिम संप्रदायों के गरीब व भूमिहीन लोग अपने शवों को दफनाते हैं। उक्त स्थान पर जल निगम द्वारा पेयजल की टंकी का निर्माण करवाया जा रहा है। निर्माण हेतु उक्त स्थल पर निर्माण सामग्री भी एकत्र की जा चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त भूखण्ड पर टंकी का निर्माण पूरी तरह अन्यायपूर्ण है क्योंकि वे पीढ़ियों से अपने पारिवारिक शवों को वहाँ दफना रहे हैं और इस तरह से उक्त भूमि को दूसरे उद्देश्य के लिए प्रयोग कर लिए जाने से हम उनकी भावनाए आहत होती हैं। इसके अतिरिक्त वे भूमिहीन हैं और उनके पास अन्य कोई भूमि भी नहीं है जिसका उपयोग वे कब्रस्तान या श्मशान भूमि के रूप में कर सकें। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इसके पूर्व प्रार्थनापत्र देकर निवेदन किया था कि उक्त भूमि को कब्रस्तान एव श्मशान भूमि के रूप में संरक्षित कर दिया जाय परन्तु उनकी मांग पर प्रशासन द्वारा अब तक कोई सकारात्मक उत्तर नहीं दिया गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि तीन दिन के भीतर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता तो वे शहीद स्मारक के निकट भूख हड़ताल के लिए बाध्य हो जायेंगे। इस सन्दर्भ में हम लोगों का अनुरोध है कि उक्त भूमि को कब्रस्तान एवं श्मशान के रूप में संरक्षित करने का निर्णय शीघ्रातिशीघ्र लिया जाय। यदि प्रशासन द्वारा इस सन्दर्भ में तीन दिन के भीतर कोई निर्णय नहीं लिया जाता तो हम लोग शहीद स्मारक, सिधौली के सामने भूख हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे।