सुहागिन औरतें जान लें सिंदूर लगाने का सही तरीका : बढ़ जाएगी पति की उम्र ,

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
हिंदू धर्म में शादी के बाद सुहागिन औरतें सोलह सिंगार करती हैं. जिसमें सिंदूर लगाने को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. मान्यता है कि यदि सुहागिन औरतें रोज सिंदूर लगाती हैं तो पति दीर्घायु होते हैं. लेकिन कुछ औरतें सिंदूर गलत तरीके से लगा लेती हैं. आइए जानते है सिंदूर कब और कैसे लगना चाहिए?

सिंदूर लगाने का सही तरीका-
– हिंदू धर्म में महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए सिंदूर लगाती हैं. इसलिए सिंदूर की रेखा हमेशा लंबी होनी चाहिए.
– सुहागिन महिलाएं हमेशा ध्यान रखें कि सिंदूर हमेशा नाक के बीच से मांग निकलकर भरना चाहिए.
– सुहागिन औरतें अपना ही खरीदा हुआ सिंदूर लगाएं, कभी किसी और से मांगा हुआ सिंदूर ना लगाएं. इसको अशुभ माना जाता है.
– नहाने के तुरंत बाद सिंदूर नहीं लगना चाहिए. यदि आपने बाल धुले हैं तो उन्हें अच्छे से सूखा लें तभी सिंदूर लगाएं.
– मांग में सिंदूर लगाने के बाद उन्हें कभी भी बालों से छुपाना नहीं चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से उनका पति उनसे किनारा कर लेता और पति-पत्नी के बीच मन मुटाव उत्पन्न होते हैं.