हरदोई – मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की बारात का रूट हुआ तय : प्रशासन ने कसी कमर ,

शिवधीश त्रिपाठी (ब्यूरो चीफ क्राइम)
रीडर टाइम्स न्यूज़
गत वर्षो की भांति इस बार भी हरदोई के नुमाइश मैदान में चल रही रामलीला मे मंचित भगवान श्री राम की बारात निकलने का दिन और समय निश्चित हो गया है शासन प्रशासन को इससे अवगत करा दिया गया है प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला मैदान से नुमाइश चौराहे से गांधी भवन- डाक बंगला से जिला कारागार रेलवे गंज जिंद पीर चौराहा-रेलवे स्टेशन पुलिस चौकी होते हुए माल गोदाम चौराहा -मंगली पुरवा से सेंट्रल बैंक चौराहे, नगेटा रोड से सिनेमा चौराहा- बड़ा चौराहा से बाबा मंदिर चौराहा से होते हुए सांडी रोड -बावन चुंगी – रामदत्त चौराहा आर्य कन्या पाठशाला से पुनः महात्मा गांधी मार्ग नुमाइश चौराहे से वापस रामलीला में प्रस्थान करेगी , राम बारात में बैंड ट्रैक्टर ट्रॉलियो पर धार्मिक व सामाजिक विभिन्न झांकियां मूर्तियों के सिंहासन, घोड़े -रथ कीर्तन मंडली ,रात्रि रोड लाइटें भगवान श्री रामचंद्र जी की फूल मालाओं से सजी रथ जिसमें प्रभु श्री राम सुसज्जित होंगे , बरात के साथ पुलिस प्रशासन के अलावा तमाम सिक्योरिटी गार्ड भी उपलब्ध रहेंगे , बरात में शाहाबाद से आई हुई घोड़ा बग्गी , लिल्ली घोड़ी , मुख्य सिंहासन के साथ 16 ट्रैक्टर ट्रॉलियो की सभी झांकियां , चार बैंड डीजे के अलावा विभिन्न जनपदों से आए हुए पुरातन धार्मिक-संस्कृति परंपरा के रथ व सिंहासन होंगे , बारात में 40 धार्मिक सामाजिक राष्ट्रीय एकता व पर्यावरण से संबंधित झांकियां होंगी के अलावा 14 रोड लाइटें भी बरात में शामिल रहेंगी ! हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक यह मेला सदैव की भांति 117 वर्षों से लगातार चलता चला रहा है जिसमें सभी धर्मों के लोग बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं जिसमें सनातनी हिन्दू लोग जगह-जगह पूजा अर्चना कर प्रभु श्री राम को भोग लगाते हैं एवं पूरी बारात को प्रसाद वितरण किया जाता है बारात लगभग दोपहर 1:00 बजे के बाद प्रस्थान करेगी जिसमें सभी हरदोई वासी सादर आमंत्रित हैं अन्य क्षेत्रों से आए हुए सभी लोगों का स्वागत प्रभु श्री राम की बारात में किया जाएगा . मेला कमेटी के मुख्य आयोजक व संचालक (पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष) राम प्रकाश शुक्ला ने बताया शासन प्रशासन को इस से अवगत करा दिया है आज इसको पूरी तरीके से मंजूरी मिल जाएगी और 11 फरवरी 2023 दिन शनिवार को प्रभु श्रीराम की बारात गत वर्षों की भांति पूरे शहर में धूमधाम तरीके से निकलकर पुनः हरदोई के नुमाइश मेला मैदान में प्रस्थान करेगी जहां पर सभी बारातियों को जलपान के साथ-साथ खाने की व्यवस्था भी की जाएगी .