राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को एल्बेंडाजोल की खिलाई गई  – दवा ,

ब्यूरो रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज
सादुल्ला नगर/ बलरामपुर :- राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बाल विकास परियोजना अधिकारी रेहरा बाजार डॉ० संदीप गुप्ता ने बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई। आंगनबाड़ी केंद्र गूमाफातमा जोत में आंगनबाड़ी कार्यकत्री रेनू श्रीवास्तव , अनीता देवी , सुमीता देवी , आयशा बानो व सहायिका अफसाना की उपस्थिति में बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक खिलाते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के अनुकूल व्यवहारों का पालन करते हुए 1 से 19 साल के सभी बच्चों किशोर / किशोरियों को कृमि नियंत्रण की दवाई एल्बेंडाजोल सभी स्कूल , आंगनबाड़ी केंद्र पर निशुल्क खिलाई जाएगी। गैर पंजीकृत और स्कूल न जाने वाले बच्चों को भी दवाई नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्रों में खिलवाएं। उन्होंने कहा की यह सुनिश्चित करें कि दवाई देते समय निम्नलिखित सुविधाएं जरूर उपलब्ध हो, जैसे पर्याप्त मात्रा में दवाई  लाभार्थी का नाम दर्ज करने के लिए प्रपत्र , पीने के लिए साफ पानी और गिलास, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दवाई चूरा करने और खिलाने के लिए दो चम्मच का उपयोग करें। डा० सन्दीप गुप्ता ने महत्वपूर्ण निर्देश के साथ साथ प्रतिकूल घटना। दुष्प्रभाव के बारे में भी विस्तार से बताते हुए कहा कि किसी भी चिकित्सा सहायता के लिए 104 टोल फ्री नंबर पर फोन करें। और किसी भी प्रतिकूल घटना में जरूरत पड़ने पर उसके लिए 108 नंबर पर फोन करके तुरंत एंबुलेंस की सहायता ले। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों के माता-पिता को डी वार्मिंग के मामूली दुष्प्रभाव के बारे में जरूर बताएं।