कोथावां पुलिस की ओर से उचित कार्रवाई ना होने से परेशान पीड़ित – लखनऊ पुलिस से लगाई न्याय की गुहार ,

संवाददाता व्यास मौर्य
रीडर टाइम्स न्यूज़
क्षेत्रीय पुलिस की ओर से उचित कार्रवाई ना होने से परेशान पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक व पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ से लगाई न्याय की गुहार। एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद अभी तक नहीं हो सकी कोई उचित कार्यवाही पीड़ित लगा रहा न्याय की आस,आए दिन चोरों के हौसले हो रहे बुलंद कब चलेगा पुलिस प्रशासन का इन पर हंटर। कोथावां हरदोई- बीते एक हफ्ते पूर्व कोथावां कस्बे में अतरौली मार्ग पर दिनांक 2 फरवरी 2023 देर रात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाकर कमरे में रखे बक्से की कुंडी को तोड़कर लगभग साढे 6 लाख के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। घटना के दौरान मकान मालिक दोस्तों के साथ मे लखनऊ गया हुआ था। शनिवार सुबह जब वापस घर आया तो कमरे की खिड़की में लगी जाली को उखड़े हुए व कमरे में रखें बक्से की कुंडी को टूटा हुआ देखकर वह दंग रह गया। पीड़ित ने चौकी पर शिकायती पत्र दिया। मौके पर पुलिस आकर हुई चोरी की वारदात की लोगो से जानकारियां जुटाई। लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम ना निकला जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। लेकिन पुलिस प्रशासन की हीला हवाली रवैया के चलते उचित कार्रवाई नहीं हो सकी परेशान पीड़ित राजेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय रामचरण निवासी कोथावां ने बताया 5 वर्षों से कोथावां कस्बे में अतरौली रोड पर अपना मकान बनाकर रहते थे। 2 फरवरी बीती रात चोरों ने दीवार फांद कर कमरे में बाहर से लगी जाली को तोड़कर कमरे में रखे बक्से की कुंडी को तोड़कर बक्से में रखा करीब साढे छह लाख के आभूषण पार कर दिए। पीड़ित घटना के वक्त अपने दोस्तों के साथ लखनऊ गया हुआ था सुबह जब घर वापस आया कमरे की खिड़की में लगी जाली को खड़े हुए व कमरे में रखें बक्सा की कुंडी टूटी हुई देखकर वह दंग रह गया और थाना चौकी सहित कोतवाली में शिकायत पत्र दिया लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से उचित कार्यवाही ना होने से 6 फरवरी को आई .जी .आर .एस .के माध्यम से पुलिस अधीक्षक हरदोई , महानिदेशक महानिदेशक उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ शिकायती पत्र भेजा है चोरी को अंजाम देने वाले मेरे पड़ोसी कन्हैया लाल पुत्र चेतई उनके लड़के करण , रवि पुत्र गढ़ कन्हैया लाल आदि लोगों ने इस बढ़ी हुई चोरी वारदात को अंजाम दिया है। उपरोक्त लोगों पर शासन प्रशासन की ओर से विधिक कार्रवाई करके पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है। कोतवाल सुनील दत्त कौल ने बताया कि पीड़ित राजेंद्र कुमार के द्वारा तहरीर मिल चुकी हैं पुलिस जांच पड़ताल कर रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।