सिंधौली में बीते शनिवार को : थाना समाधान दिवस के अवसर पर – पुलिस अधीक्षक का औचक निरीक्षण ,

संवाददाता मोहित श्रीवास्तव
रीडर टाइम्स न्यूज़
सिंधौली में शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक धुले सुशील चंद्र भान कोतवाली सिधौली औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो कोतवाली पुलिस के हाथ पांव फूलने लगे कोतवाली पहुचते ही एस पी पहले समाधान दिवस मे चल रही कार्यवाही का निरीक्षण किया फिर कोतवाली परिसर से लेकर बंदी ग्रह , लेखागार, आवास, व कम्यूटर कक्ष, शौचालय व मालखाने मे पुलिस अभिरक्षा मे जमा सारे सामन का बारीकी से निरीक्षण किया तो वही मौके पर रखी सरकारी पुराने सामानो को सुरक्षित करने के लिए रंगाई पुताई व साफ सफाई करने का आदेश कोतवाली प्रभारी आर के सिंह को दिया। उसके बाद परिसर मे बने आवासो का बारीकी से निरीक्षण किया एक घंटे तक चले निरीक्षण मे एस पी की प्राथमिकता साफ सफाई व सरकारी वस्तुओ को सुरक्षित करने पर बना रहा निरीक्षण के बाद कोतवाली परिसर मे पहुंची फरियादी विकास खंड कस्मंडा की ग्राम पंचायत फूलपुर की प्रधान रीता देवी ने थाना मान पुर पुलिस द्वारा विपक्षियों को सह देने की शिकायत लेकर पहुंची तो उनके प्रार्थना पत्र को एस पी ने अपने पास रख लिया और कार्यवाही का अवस्वासन दिया। कोतवाली मे चले एक घंटे के निरीक्षण के बाद जब कप्तान चले गये तब जाके कोतवाली मे तैनात महकमे ने राहत की सांस ली।