राम भक्त हनुमान ने रावण की सोने की लंका का किया दहन – मां सीता का लगाया पता ,

शिवधीश त्रिपाठी (ब्यूरो चीफ क्राइम)
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई नुमाइश मेला में मंचित हो रही ऐतिहासिक श्री रामलीला मैदान में आज की लीला में लंका दहन का प्रसंग दर्शाया गया जिसमें राम जी सीता जी की खोज के लिए सुग्रीव से कहते हैं सुग्रीव जी सभी वानरों को आज्ञा देते हैं सीता जी की खोज के लिए सभी वानर राम का नाम लेते हुए समुद्र तट पर पहुंचते हैं वहां संपत्ति पक्षी मिलता है वह वाहनों को बताता है सीता जी अशोक वाटिका में हैं जो समुद्र पार करके जाएगा, हनुमान जी जाते हैं समुद्र पार करके लंका में सीता जी से मिलते हैं और राम जी की कुशल सुनाते हैं सीता जी को ! हनुमान जीअशोक वाटिका उजाड़ देते हैं रावण क्रोध में आकर हनुमान जी की पूछ में आग लगाता है उसी पूछ से हनुमान जी लंका में आग लगा देते हैं और पूरी लंका को तहस-नहस कर देते हैं सभी भक्तगण जोर से जय जय श्रीराम के नारे लगाते हुए जय जय हनुमान बोलते हैं और कलाकारों की हौसला अफजाई करते हैं इस मौके पर कृष्ण अवतार दीक्षित , बाले बाबू, प्रेम शंकर द्विवेदी , अमलेंद्र नाथ मिश्रा , विनीत मिश्रा , अमित बाजपेई , मनोज त्रिवेदी , राकेश गुप्ता , प्रमोद मिश्रा , संजय शुक्ला , पुनीत द्विवेदी , मुनेंद्र सिंह एवं गणमान्य नागरिक पुरुष महिलाएं बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद रहे .