बुजुर्ग ने 45000 छीनने का लगाया आरोप – पुलिस ने खोला पूरा मामला ,

शिवधीश त्रिपाठी (ब्यूरो चीफ क्राइम)
रीडर टाइम्स न्यूज़
पुलिस प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद चोरों में नहीं बैठ रहा है डर . आज फिर एक आवास विकास स्थित बैंक से निकलते ही बुजुर्ग ने 45000 छीनने का आरोप लुटेरों पर लगाया पिंडारी निवासी फूल सिंह ने आरोप लगाया कि वह अपने गांव से अपने भतीजे के साथ आवास विकास के नजदीक स्थित एक्सिस बैंक से रुपए निकालने आए थे उन्होंने दो बार में 45000 निकाले वह रुपए निकालकर जैसे ही बैंक के बाहर आवास विकास की तरफ आए तो दो अज्ञात लड़के उनके उनके भतीजे के पास आए और उनसे बातें करने लगे फूल सिंह ने बताया कि वह उन लोगों को नहीं जानते थे उन लोगों ने उनसे 45000 छीन लिए और वह भाग गए इसकी सूचना जब पुलिस प्रशासन को हुई तो वह हरकत में आई घटना का समय दोपहर 2:20 के आसपास का है लगातार हो रही घटनाओं से पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड पर है अभी हाल ही में आवास विकास में चैन स्केचिंग के मामले को लेकर पुलिस ने एक बड़े गिरोह का खुलासा किया था और उसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई भी करी थी, पुलिस ने जैसे ही इसकी छानबीन शुरू करी तो इसकी सारी परतें खुलती चली गई मौके पर शहर कोतवाल एवं सीओ सिटी विनोद कुमार द्विवेदी ने पहुंचकर मौका मुआयना किया जहां पर घटना को अंजाम दिया गया वहां पर स्थित एक होटल में एवं आसपास लगे कैमरे को जब बारीकी से देखा गया तो उसमें उसके भतीजे के साथ वह दो अज्ञात लुटेरे बातें करते हुए नजर आये जिसमें यह साफ प्रतीत हो रहा है कि दोनों उसके भतीजे को अच्छी तरीके से जानते वह पहचानते हैं, वह कागज देते हुए दिखाई दे रहे हैं जब पुलिस ने उसके भतीजे को अपनी कस्टडी में लिया और उस से गहनता से पूछताछ करी तो फूल सिंह ने कहा “साहब छोड़िए जो हो गया सो हो गया अब हमको जाने भी दो” पुलिस का तुरंत शक यकीन में बदल गया,कोतवाल तुरंत उसे शहर कोतवाली ले गए और सी ओ सिटी की निगरानी में उससे कड़ाई से पूछताछ की तो सारा मामला खुल गया पता चला उसके भतीजे ने ही यह पूरा षड्यंत्र रचा था . क्योंकि मामला एसपी साहब के संज्ञान में आ चुका था इसलिए तत्काल ही इस षड्यंत्र का खुलासा हो गया .लखनऊ चुंगी पुलिस चौकी . चौकी इंचार्ज सरकारी कार्य से बाहर गए हुए थे . उन्होंने भी शाम को लौटते ही बताया कि पूरे मामले को फूल सिंह जानबूझकर गुमराह कर रहा था भतीजे को पैसे ना देने पर भतीजे ने ही पूरी कहानी बनाई थी . सीओ सिटी विनोद कुमार द्विवेदी ने बताया अब अपराधी किसी भी तरीके से पुलिस से बच नहीं पाएगा पुलिस पूरी तरीके से पूरे शहर में अलर्ट मोड पर है इसका खुलासा भी उन्होंने 4 से 5 घंटे में कर दिया . लगातार हो रही घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन सभी मामलों को गंभीरता से ले रहा है और तुरंत ही अपराधी को पकड़ कर उसको दंडित कराया जा रहा है . अगर पुलिस ऐसे ही सभी मामले को गंभीरता से लेने लगेगी तो चोरों – लुटेरों एवं गुंडों के अंदर एक भय व्याप्त हो जाएगा और किसी भी घटना को अंजाम देने से पहले अपराधी सौ बार सोचेगा .